चीला…यह नाम सुनते ही लोग बेसन या फिर अंडे के चीले के बारे में सोचने लगते हैं। सोचें भी क्यों ना? आखिर उत्तरी भारत में चीले को बड़े ही चाव के साथ खाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीला व्रत में भी खाया जा सकता है? व्रत में आप एक स्पेशल चीला खा सकते हैं जिसका नाम है ‘फलाहारी चीला’। अगर अभी तक व्रत में आपने सिर्फ फलाहार ही किया है, तो इस बार फलाहार चीला का स्वाद लीजिए। पैनकेक जैसा दिखने वाला यह चीला जितना टेस्टी है उससे अधिक आसान इसकी रेसिपी है।