ब्रेकिंग स्क्राल
Home / अध्यात्म / नवरात्रि के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा

नवरात्रि के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा

शारदीय नवरात्र का आज सातवां दिन है। मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है। मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है, लेकिन ये सदैव शुभ फल ही देने वाली हैं। इसी कारण इनका एक नाम शुभंकरी भी है। ये ग्रह-बाधाओं को भी दूर करने वाली हैं। आइए आज के शुभ दिन जान लेते हैं क्या है आज का पंचांग और राहूकाल का समय।

पंचांग-
सरस्वती पूजन पूर्वाषाढ़ा में। भद्रकाली अवतार सरस्वती सप्तमी। दुर्गा पूजा। अन्नपूर्णा परिक्रमा। सूर्य दक्षिणायन। सूर्य दक्षिण गोल। शरद ऋतु। प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक राहु कालम्।
5 अक्तूबर, शनिवार, 13 आश्विन (सौर) शक 1941, 20 आश्विन मास प्रविष्टे 2076, 5 सफर सन् हिजरी 1441, आश्विन शुक्ल सप्तमी प्रात: 9.51 बजे तक उपरांत अष्टमी, मूल नक्षत्र मध्याह्न 1.18 बजे तक तदनंतर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, शोभन योग, रात्रि 11.23 बजे तक पश्चात अतिगण्ड योग, वणिज करण, चंद्रमा धनु राशि में (दिन-रात)।

About The Achiever Times

Check Also

इन दो बड़े ग्रहों का शुभ योग बन रहा चैत्र नवरात्रि पर

चैत्र मास को हिंदू धर्म का पहला महीना माना जाता है। इस महीने मां दुर्गा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *