ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / विराट कोहली के साथ हुई बहस पर बेन स्टोक्स ने रखी अपनी बात, बयान से जीता सबका दिल

विराट कोहली के साथ हुई बहस पर बेन स्टोक्स ने रखी अपनी बात, बयान से जीता सबका दिल

अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली से हुई कहासुनी पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी बात रखी है। स्टोक्स ने कहा कि आजकल की क्रिकेट में अगर दो विपक्षी खिलाड़ी आपस में बातचीत कर लेते हैं तो वह काफी चर्चा का विषय बन जाता है। उन्होंने कहा कि हम एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं और किसी को नीचा दिखाने की हमारी कोई भी इच्छा नहीं है। विराट कोहली और बेन स्टोक्स के बीच पहले दिन जुबानी जंग देखने को मिली थी। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई थी कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा था।

स्टोक्स ने इस पर विवाद पर कहा, ‘क्रिकेट में आज के दिनों में अगर दो विपक्षी टीम के खिलाड़ी बातचीत कर लेते हैं तो वह चर्चा का विषय बना जाता है। लोगों को लगता है कि ऐसा करके हम गलत कर रहे हैं। इसको दूसरे तरीके से देखने की जरूरत है, खिलाड़ी उसकी केयर करते हैं, जो वह कर रहे हैं और जिसका प्रतिनिधित्व वह कर रहे हैं। एक दूसरे के खिलाफ खेलते समय, हम प्रतिद्वंदी हैं और हम किसी को भी नीचा नहीं दिखाने वाले हैं। चाहे वह कोई भी हो। देखकर काफी अच्छा लगा कि दो प्रतिद्धंदी एक दूसरे के खिलाफ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं और कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। मेरे लिए यह बस इतना ही था कि दो प्रतिद्धंदी खिलाड़ी एक दूसरे से आगे जाने की कोशिश कर रहे थे।’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मोहम्मद सिराज ने इस घटना को लेकर बात करते हुए बताया कि स्टोक्स ने उनको पहले गाली दी थी, जिसके बाद सिराज ने स्टोक्स के बारे में विराट को बताया। अपने गेंदबाज के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करने को लेकर कोहली ने स्टोक्स से कुछ कहा और दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि अंपायर को दोनों खिलाड़ियों को शांत कराने के लिए बीच में आना पड़ा। स्टोक्स ने पहली पारी में 55 रनों की इनिंग खेली, जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके।

संवाददाता रचना
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *