ब्रेकिंग स्क्राल
Home / अंतर्राष्ट्रीय / यूरोपीय देशों जैसी तबाही फिर मचा सकता है कोरोना: एक्सपर्ट

यूरोपीय देशों जैसी तबाही फिर मचा सकता है कोरोना: एक्सपर्ट

दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस महामारी का यह तीसरा साल है। कई देशों में एक बार फिर कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना के ओमिक्रॉन BA.2 वेरिएंट से इंफेक्शन के ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे हालात में कोरोना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। अमेरिका के टॉप मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. एंथनी फौसी ने चेतावनी दी है कि यूएस में आने वाले हफ्तों में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड की सेकंड बूस्टर शॉट या चौथी डोज की जरूरत भी पड़ सकती है।

BA.2 की गंभीरता में कोई बदलाव नजर नहीं: WHO
वहीं, WHO की कोविड-19 तकनीकी प्रमुख मारिया वेन केरकोव ने कहा कि महामारी खत्म हो गई है, ओमिक्रॉन हल्का है और यह कोविड का आखिरी वेरिएंट है, जैसी कई गलत जानकारियां दुविधा पैदा कर रही हैं। केरकोव ने कहा कि BA.2 अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट नजर आ रहा है। उन्होंने जानकारी दी, ‘हमें आबादी के स्तर पर BA.1 से तुलना में BA.2 की गंभीरता में कोई बदलाव नजर नहीं आया। हालांकि, ज्यादा मामलों के साथ आप अस्पतालों में भर्ती होने की संख्या में इजाफा देखेंगे और यह बढ़ी हुई मौतों में बदल जाता है।’

इटली-ब्रिटेन-चीन में तेजी से बढ़े कोरोना केस
अगर यूरोप की बात करें तो इन दिनों इटली में कोरोना केस तेज से बढ़ रहे हैं। यहां रविवार को 60,415 कोविड केस मिले। एक दिन पहले ही इटली में 74,024 मामले सामने आए थे। यूनाइटेड किंगडम में भी डेली केसों में वृद्धि देखी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, यूके में 14 मार्च को 170,000 मामले दर्ज किए गए थे। दरअसल, देश ने ईस्टर समारोह के लिए कोविड प्रतिबंध हटा लिया था। वहीं, चीन ने दो साल में सबसे बड़े प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। शंघाई शहर में डिज्नी थीम पार्क को बंद कर दिया गया है। यह शहर 2020 के बाद से अपने सबसे खराब प्रकोप से जूझ रहा है।

About The Achiever Times

Check Also

गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने सुनील कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने सुनील कुमार को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *