ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / यूपी पुलिस में सिपाही के जुड़वा बेटे बने नायाब तहसीलदार और एसडीएम…

यूपी पुलिस में सिपाही के जुड़वा बेटे बने नायाब तहसीलदार और एसडीएम…

मथुरा की थाना कोतवाली में तैनात सिपाही की दो जुड़वा पुत्रों ने इतिहास रच दिया। यूपीपीसीएस परीक्षा में दोनों भाइयों में एक डिप्टी कलेक्टर तो दूसरा नायाब तहसीलदार के पद पर चयनित हुआ। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने दोनों भाइयों व सिपाही को बधाई दी है।

मूलत: सिंहपुर थाना एका फिरोजाबाद निवासी अशोक कुमार यादव मथुरा कोतवाली में मुंशी हैं। उनके जुड़वा पुत्र हैं। इनके नाम रोहित और मोहित यादव हैं। दोनों भाई शुरू से ही मेधावी छात्र रहे। बुधवार को यूपीपीसीएस के परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसमें दोनों ही भाइयों का चयन हो गया। इसकी जानकारी होते ही परिवार और मित्रों में हर्ष की लहर दौड़ गई। मथुरा में तैनात कांस्टेबल पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि उनके चाचा अशोक यादव के जुड़वा पुत्र रोहित यादव ने नायाब तहसीलदार तो मोहित यादव डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुए हैं। वर्तमान में अशोक यादव का परिवार आगरा ट्रांस यमुना कॉलोनी में रह रहे है।

 

पत्रकार रिया मिश्रा

द अचीवर टाइम्स  लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने सुनील कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने सुनील कुमार को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *