ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / प्रयागराज / MBBS, MD करने के बाद PCS में थर्ड टॉपर बनीं पूनम गौतम…

MBBS, MD करने के बाद PCS में थर्ड टॉपर बनीं पूनम गौतम…

लखनऊ के इंदिरा नगर की पूनम गौतम को पीसीएस में तीसरी रैंक मिली है। महिलाओं में उन्होंने टॉप किया है। वह एसडीएम के लिए चयनित हुई हैं। पूनम ने इलाहाबाद के मोतीलाल नेहरू से एमबीबीएस की पढ़ाई की। फिर केजीएमसी से पीजी किया। वह स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। पूनम कहती हैं कई बार ऐसी स्थिति आंखों के सामने आई जब बेटी के पैदा होने पर परिवार के लोग गमगीन हो जाते थे। वहीं बेटे के होने पर उत्साह दिखता था। यहीं से मुझे सिविल सेवा की तरफ जाने की इच्छा हुई। लगा कि सिविल सेवा में आकर बेटे और बेटियों के बीच के भेदभाव को मिटाने के लिए कुछ कर सकती हूं। उनके इस इरादे को उनकी सास ने भी सहयोग किया। तीसरे प्रयास में ही पीसीएस टॉप कर पूनम ने तीसरी रैंक हासिल की। पूनम के पति सोनेंद्र कुमार भी डॉक्टर हैं और प्रैक्टिस करते हैं। उनकी 5 साल की बेटी भी है।

सिविल सेवा की तैयारी में जुटे बच्चों के लिए पूनम कहती हैं कि लक्ष्य के साथ पढ़ाई करेंगे तो निश्चित कामयाबी मिलेगी।

पत्रकार रचना
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

रेलवे फोर्ज्ड वैगन व्हील के बड़े कारोबार पर ध्यान केंद्रित करेगी हिल्टन मेटल फोर्जिंग

कंपनी ने सालाना 48,000 व्हील्स बनाने की क्षमता स्थापित की लखनऊ । स्टील फोर्जिंग उद्योग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *