ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / कानपुर के घाटमपुर में एक महिला ने ले ली जिंदा समाधि…

कानपुर के घाटमपुर में एक महिला ने ले ली जिंदा समाधि…

कानपुर जिले के घाटमपुर के एक गांव में सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक महिला ने अंधविश्वास में आकर भगवान के पास जाने के लिए खुद की जान दांव पर लगाते हुए जिंदा समाधि ले ली. घटना में उसका साथ परिजनों और ग्रामीणों ने भी दिया। समाधि लेने से पहले महिला बोली- ‘भगवान मैं तुम्हारे पास आ रही हूंँ। मुझे अपनी शरण में लो’. इसके बाद घर के दरवाजे पर ही खोदे गए गहरे गड्ढे में महिला उतर गई।
परिवार के लोगों ने चारपाई रखकर ऊपर से मिट्टी डालकर बंद कर दिया। हद तो तब हो गई जब गांव वालों ने फूल डालकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गड्ढे की मिट्टी हटवाकर महिला को सुरक्षित जिंदा बाहर निकाल लिया। घटना मढ़ा गांव की है। जहां पर बुधवार को आस्था के नाम पर दिन भर जिंदगी से अंधविश्वास का खेल चला आ रहा है। गांव वालों ने बताया है। कि रामसजीवन की 50 वर्षीय पत्नी गोमती काफी दिनों से घर पर ही पूजा-पाठ करती चली आ रही है। बुधवार दोपहर को गोमती ने परिवार के लोगों से कहा कि उन्हें भगवान शिव ने रात में दर्शन दिए हैं। और इस पर उसने आराधना के लिए भू-समाधि लेने का निर्णय ले लिया है। उसके अंधविश्वास में आए घर वालों ने भी उसकी बातों पर विश्वास कर लिया इसके बाद घर के दरवाजे पर उसके लिए चार फीट गहरा गड्डा खोदा गया। गड्ढा खोदे जाने पर पड़ोसी भी एकत्र हो गए और कारण पूछा तो गोमती ने फिर अपनी अंधविश्वास भरी बातें सुनाईं। कुछ ग्रामीणों ने उसकी बात को मजाक में उड़ा दिया। और कुछ उसके अंधविश्वास में आकर साथ हो गए। इसके बाद गोमती गांव वालों के सामने गड्ढे के अंदर चली गई। और परिवार वालों ने ऊपर से चारपाई रख दी। इसके बाद उसपर मिट्टी डालकर गड्ढा बंद कर दिया। गड्ढा मिट्टी से बंद हो जाने के बाद कुछ लोगों ने समाधि के ऊपर फूल चढ़ाकर पूजा करने लगे।
पत्रकार  प्रशांत अवस्थी
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *