ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / उम्र से ज्यादा मिला पैदल चाल एथलीट, छीना गया सिल्वर मेडल…

उम्र से ज्यादा मिला पैदल चाल एथलीट, छीना गया सिल्वर मेडल…

हरियाणा के पैदल चाल एथलीट परमदीप मोर को रविवार को यहां राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स में अधिक उम्र का पाए जाने के बाद उनका सिल्वर मेडल छीन लिया गया. मोर ने 10 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में लड़कों के अंडर-20 वर्ग में 41:19.87 का समय निकालकर सिल्वर मेडल जीता था, लेकिन बाद में मेडिकल परीक्षण में उन्हें उम्र से अधिक पाया गया.
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के टूर्नामेंट के परिचालन मैनेजर नितिन आर्या ने पीटीआई से कहा कि, ‘‘परमदीप मोर को मेडिकल/हड्डी परीक्षण के दौरान अधिक उम्र का पाया गया इसी वजह से  उनका रजत पदक वापस ले लिया गया. एएफआई उम्र की धोखाधड़ी बिलकुल बर्दाश्त नहीं करती इसलिये उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. ’’
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2021: सेरेना, जोकोविच, नडाल की नजरें इतिहास बनाने पर
नतीजों में संशोधन के बाद मणिपुर के निंगथोखोंगजा (44:04.11) को गोल्ड मेडल दिया गया ,जबकि असम के बिक्रम दास (44:07.61) को तीसरा स्थान दिया गया. उत्तराखंड के सूरज पंवार (41:17.40) ने गोल्ड मेडल जीता था.
अन्य स्पर्धाओं में उत्तराखंड की रेशमा पटेल ने बालिका अंडर-18 ,5000 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड से पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने 23 मिनट 38.57 सेकेंड के समय से 2014 में केटी नीना द्वारा गोवा में बनाए गए अंडर-18 रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
पत्रकार अदिति सिंह 
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *