ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टी-20 मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दोबारा हासिल की बादशाहत

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टी-20 मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दोबारा हासिल की बादशाहत

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 145 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि इस जीत के बावजूद कंगारुओं को यह टी-20 श्रृंखला 1-2 से गंवानी पड़ी, क्योंकि सीरीज के शुरुआती दो मैैच मेजबान इंग्लिश टीम पहले ही अपने नाम कर चुकी थी।

मार्श मैन ऑफ द मैच, बेयरस्टो मैन ऑफ द सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, उन्होंने 39 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 55 रन जॉनी बेयरेस्टो ने बनाए। इंग्लैंड की ओर से राशिद ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने दो विकेट लिए।  आखिरी मैच नहीं खेल वाले जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

ऑस्ट्रेलिया ने दोबारा हासिल की बादशाहत
दूसरे मैच में जीत के साथ ही इंग्लैंड टी-20 रैंकिंगं में पहले पायदान पर पहुंच गया था। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रलिया फिर से टी-20 इंटरनैशनल रैंकिग में पहले पायदान पर पहुंच गया है। मई में नंबर एक टीम बनने वाली ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज से पहले 10 मैच में से लगातार नौ जीतकर आ रही थी, लेकिन शुरुआती दो मैच में इंग्लैंड ने उसे दो रन और छह विकेट से शिकस्त दी।

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *