ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / दिल्ली / मानसून आते ही खुल गयी दिल्ली नगर निगम दावों की पोल

मानसून आते ही खुल गयी दिल्ली नगर निगम दावों की पोल

दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को रविवार सुबह एक ओर गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन भारी बारिश के कारण परेशानियां भी बढ़ गईं। सवेरे से ही बादल छाए रहने के बाद कई इलाकों में धीमी बरसात हुई और फिर तेज हो गई।

दिल्ली में मिंटो रोड पर तो जलभराव के कारण एक डीटीसी बस आधे से भी ज्यादा ऊंचाई तक पानी में डूब गई। हालांकि दमकल विभाग के कर्मियों ने बस में फंसे ड्राइवर और कंडक्टर को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया गया कि बस में यात्री सवार नहीं थे। इसके साथ ही दो ऑटोरिक्शा भी पानी में फंसे हुए थे, जिनके चालकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जल जमाव के बीच ही सड़क पर एक शव भी उतराता हुआ नजर आया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अब भी मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर आया है। भारतीय मौसम विभाग ने आज दिन भर दिल्ली में बारिश और बिजली की भविष्यवाणी भी की है।

मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग वेधशाला में इस महीने अब तक 47.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 56 प्रतिशत कम है। वहीं पालम और लोधी रोड वेधशालओं में अब तक क्रमश: 38 और 49 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

हाल ही में मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई थी। विभाग ने कहा था कि “19-20 जुलाई के दौरान मानसून के हिमालय की तलहटी के करीब, उत्तर की ओर स्थानांतरित होने की सबसे अधिक संभावना है”।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *