ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर ICC की बैठक में कोई फैसला नहीं

टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर ICC की बैठक में कोई फैसला नहीं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बोर्ड की बैठक एक बार फिर से बिना किसी बड़े फैसले के खत्म हुई। बृहस्पतिवार को बोर्ड के सदस्यों के बीच टेलीकांफ्रेंस से बातचीत हुई जिसमे 12 सदस्य टेस्ट खेलने वाले देशों और तीन सदस्य एसोसिएट देशों से शामिल हुए हैं।

बैठक में एक बार फिर से इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया और अब इसपर जुलाई में एक बार फिर से बैठक कर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद निवर्तमान चेयरमैन शशांक मनोहर के विकल्प के नामांकन की प्रक्रिया को भी अगले सप्ताह अंतिम रूप देगी क्योंकि अभी कई अहम मसलों पर सहमति बननी बाकी है।
बोर्ड की बैठक में इस बात पर चर्चा की कि नए चेयरमैन के लिए चुनाव कराया जाए या उनका चयन किया जाए। आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, ‘प्रक्रिया को लेकर अच्छी बातचीत हुई। मुझे यकीन है कि अगले सप्ताह तक पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘अभी कई मसलों पर सर्वसम्मति बननी बाकी है और उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह बन जाएगी।

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *