ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / बढ़त पर खुलने के बाद तेजी से गिरा बाजार

बढ़त पर खुलने के बाद तेजी से गिरा बाजार

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 309.62 अंक यानी 0.89 फीसदी ऊपर 35151.72 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.89 फीसदी यानी 91.60 अंकों की तेजी के साथ 10380.50 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंडसइंड बैंक, आईटीसी, इंडसप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 309.62 अंक यानी 0.89 फीसदी ऊपर 35151.72 के स्तर पर खुला। सइंड बंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, ओएनजीसी, वेदांता लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और बजाज फिन्सर्व के शेयर बढ़त पर खुले। वहीं इंफ्राटेल, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, कोल इंडिया, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर गिरावट पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, मीडिया, ऑटो, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, आईटी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सुबह 9.11 बजे सेंसेक्स 302.68 अंक यानी 0.87 फीसदी की बढ़त के बाद 35144.78 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 90 अंक यानी 0.87 फीसदी ऊपर 10378.90 के स्तर पर था।

गुरुवार को लाल निशान पर खुला था बाजार
गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 334.41 अंक यानी 0.96 फीसदी नीचे 34535.57 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.96 फीसदी यानी 99.10 अंकों की गिरावट के साथ 10206.20 के स्तर पर खुला था।

पिछले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 26.88 अंक नीचे 34842.10 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.16 फीसदी गिरकर 16.40 अंक नीचे 10288.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

About The Achiever Times

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *