ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / लगातार बढ़ रहे है पेट्रोल डीजल के दाम

लगातार बढ़ रहे है पेट्रोल डीजल के दाम

तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने सोमवार को लगातार 9वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि की। दिल्ली में 48 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल अब 76.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल में 59 पैसे की बढ़ोतरी के बाद कीमत बढ़कर 74.62 प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले, रविवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 62 पैसे और डीजल में 64 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।

रविवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 62 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 75.78 रुपये प्रति लीटर थी और 64 पैसे की बढ़ोतरी के बाद डीजल 74.03 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 59 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। स्थानीय बिक्री कर या वैट के आधार पर देश भर में दरों में वृद्धि की गई है।
इस तरह, मुंबई में अब पेट्रोल 83.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.21 रुपये प्रति लीटर होगा। चेन्नई निवासियों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 79.96 रुपये और डीजल के लिए 72.69 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना होगा। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 78.10 रुपये और डीजल की कीमत 70.33 रुपये लीटर है।

प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

कैसे तय होती है तेल की कीमत?
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

देश में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स 69 फीसदी हो गया है, जो विश्व में सबसे ज्यादा है। पिछले साल तक भारत में पेट्रोल-डीजल पर 50 फीसदी तक टैक्स था। बात अगर विकसित अर्थव्यवस्था की करें तो अमेरिका में कुल कीमत का 19 फीसदी जापान में, 47 फीसदी यूके में, 62 फीसदी और फ्रांस में 63 फीसदी टैक्स के रूप में लगता है।

About The Achiever Times

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *