ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / पहले कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत गिरावट पर

पहले कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत गिरावट पर

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 220.92 अंक (0.65 फीसदी) नीचे 33669.97 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.63 फीसदी यानी 62.75 अंकों की गिरावट के साथ 9910.15 के स्तर पर खुला।

वैश्विक बाजारों का हाल
शुक्रवार अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली थी। डाउ जोंस 1.90 फीसदी की बढ़त के साथ 477.37 अंक ऊपर 25,605.50 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.01 फीसदी बढ़त के साथ 96.08 अंक ऊपर 9,588.81 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 1.31 फीसदी बढ़त के साथ 39.21 अंक ऊपर 3,041.31 पर हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.07 फीसदी गिरावट के साथ 2.00 अंक नीचे 2,917.74 पर बंद हुआ था। वहीं इटली और फ्रांस के बाजार में भी बढ़त रही।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज हिंडाल्को, डॉक्टर रेड्डी, नेस्ले इंडिया, टाइटन, ग्रासिम, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बढ़त पर खुले। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, एल एंड टी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई और मारुति के शेयरों की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई।

रिलायंस के शेयर में गिरावट
13 जून को जियो प्लेटफॉर्म्स में अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म टीपीजी कैपिटल ने 4546.80 करोड़ का निवेश किया। उसने कंपनी में 0.93 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। साथ ही L Catterton ने भी कंपनी में 1894 करोड़ का निवेश किया है। उसने जियो में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी ली है। इसके बाद आज रिलायंस का शेयर 1565 के स्तर पर खुला, जो शुक्रवार को 1588.80 के स्तर पर बंद हुआ था। सुबह 10.15 बजे इसमें 6.50 अंक (0.41 फीसदी) की गिरावट देखी गई और यह 1582.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा, मीडिया और आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें ऑटो, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 110.34 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के बाद 33670.55 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 53.55 अंक यानी 0.54 फीसदी नीचे 9919.35 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर की उथल-पुथल के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 242.52 अंक ऊपर 33780.89 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.72 फीसदी बढ़कर 70.90 अंक ऊपर 9972.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को भी लाल निशान पर खुला था बाजार
शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट पर हुई थी। सेंसेक्स 865.18 अंक (2.58 फीसदी) नीचे 32867.19 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 2.77 फीसदी यानी 274 अंकों की गिरावट के साथ 9628 के स्तर पर खुला था।

About The Achiever Times

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *