ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / दिल्ली / महाराष्ट्र में हर चौथा और दिल्ली में हर पांचवां गंभीर सांस रोगी पॉजिटिव

महाराष्ट्र में हर चौथा और दिल्ली में हर पांचवां गंभीर सांस रोगी पॉजिटिव

दिल्ली और महाराष्ट्र में हर तीसरा आईएलआई (एन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस) रोगी कोरोना संक्रमित मिल रहा है। महाराष्ट्र में हर चौथा और दिल्ली में हर पांचवां गंभीर सांस रोगी पॉजिटिव है। आईसीएमआर के अनुसार जनवरी से अब तक 1,69,200 लोगों की जांच में कुल 22,806 सांस रोगी संक्रमित मिले। वहीं 4,09,672 आईएलआई रोगियों में 40,871 संक्रमित हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में सबसे ज्यादा आईएलआई और सांस रोगी में वायरस मिला है। महाराष्ट्र में 35,448 में से 9715 सांस रोगी पॉजिटिव मिले हैं। 49,503 में से 16,966 फ्लू मरीज संक्रमित मिले।

दिल्ली में 13,038 में से 2,648 सांस रोगी और 14,067 में से 5713 फ्लू रोगी, गुजरात में 20,524 में से 4,746 सांस रोगी और 30,636 में से 5,391 फ्लू रोगी संक्रमित मिले हैं। आईसीएमआर के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कंटेंमेंट और बफर जोन में गंभीर सांस रोगियों और फ्लू ग्रस्त (बुखार, कफ इत्यादि) मरीजों की कोरोना जांच के दिशानिर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत 22 जनवरी से जांच चल रही है।
अभी तक गंभीर सांस रोगियों में संक्रमण की दर 13.47 और फ्लू ग्रस्त रोगियों में 9.97 फीसदी दर्ज की गई है। इन तीन राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में गंभीर सांस रोगी तो तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में एन्फ्लूएंजा फ्लू के मरीजों में सबसे ज्यादा संक्रमण मिला है।

तीन राज्यों में सबसे ज्यादा मरीज

महाराष्ट्र : 49,503 फ्लू रोगियों का परीक्षण किया गया जिनमें 16,966 (34.27 फीसदी) और 35,448 गंभीर सांस रोगियों में से 9,715 (27.40 फीसदी) संक्रमित मिले।

दिल्ली : आईएलआई (फ्लू) ग्रस्त 14,067 में से 5,713 (40.61%) और 13,038 सांस रोगियों में से 2,648 (20.30%) कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

गुजरात : 30,636 फ्लू रोगियों में 5391 (17.59%) कोरोना संक्रमित मिले। 20,524 सांस रोगियों में 4,746 (23.12 फीसदी) संक्रमित मिले।

देश में अब तक जांच

महाराष्ट्र : कोरोना वायरस की जांच में हर चौथा सांस रोगी और हर तीसरा फ्लू ग्रस्त रोगी संक्रमित मिला है।

दिल्ली : यहां हर पांचवां सांस रोगी और तीसरा फ्लू रोगी कोरोना पॉजिटिव मिला है।

गुजरात : यहां हर पांचवां सांस रोगी और छठवां फ्लू रोगी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *