ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / महाराष्ट्र / जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान ने कोविड-19 पी एम केयर फंड में दिया बड़ा अनुदान

जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान ने कोविड-19 पी एम केयर फंड में दिया बड़ा अनुदान

मुम्बई: जहाँ कोविड-19 महामारी से पूरा देश जूझ रहा है वहीँ प्रधानमंत्री रहत कोष में अपना योगदान देने वालों की संख्या बढती ही जा रही है, इसी कड़ी में  बीते 30 अप्रेल 2020 को जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान, नानीजधाम (महाराष्ट्र) ने  पी एम केयर्स में ५२ लाख का अनुदान किया। संस्थान महाराष्ट्र के रिलीफ फण्ड में भी ५० लाख का अनुदान कर चुकी है। साथ ही रत्नागिरी महाराष्ट्र में गरीबों में खाद्य पदार्थों का वितरण किया। जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान, नानीजधाम का यह योगदान समाज के प्रति सराहनीय है।

जगद्गुरु ने पूरे समाज को इस आपदकाल की स्तिथि से उबरने की शुभेच्छा ज़ाहिर की। स्वामी जी ने वर्तमान में कोविड-१९ के खिलाफ जंग में शामिल तमाम डॉक्टरों, उनके स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पुलिस विभाग एवं अन्य सरकारी विभाग जैसे पानी, बिजली विभागों की निस्वार्थ सेवा की उनके ट्विटर हैंडल @Jagadguru पर प्रशंसा की।

About admin

Check Also

ननद को बच्चा गोद देने से किया इनकार, तो पति और ससुराल वालों ने महिला को दी सजा..

पुलिस ने बताया कि उसके पति और परिवार के पांच अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *