ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / दिल्ली / ससुरालियों की जान लेने को मछली में मिलाया धीमा जहर

ससुरालियों की जान लेने को मछली में मिलाया धीमा जहर

दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में ससुराल वालों को मारने के लिए स्लो पॉइजन ‘थैलियम’ का इस्तेमाल करने के आरोप में दिल्ली के एक बिल्डर को गिरफ्तार किया गया है। ग्रेटर कैलाश निवासी आरोपी बिल्डर की पहचान वरुण अरोड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे बुधवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस अब उस स्थान का पता लगाने की कोशिश कर रही है जहां से आरोपी वरुण ने थैलियम खरीदा था।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम उर्वीजा गोयल के अनुसार, थैलियम जहर के धीमे प्रभाव के कारण इसका इस्तेमाल पहले राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को खत्म करने के लिए किया जाता था। डीसीपी ने कहा वरुण ने जब गूगल पर स्लो पॉइजन के बारे में खोज की तो उसे थैलियम के बारे में पता चला था।

डीसीपी ने बताया कि 31 जनवरी की रात वरुण ने खाने के लिए मछली बनाई थी और उसमें स्लो पॉइजन थैलियम मिलाया था, लेकिन एक कॉमेडी शो देखने के बाद हंसी के कारण जबड़े में दर्द होने की बात कहते हुए उसने खुद वह मछली नहीं खाई खाई थी। उसने घर के सभी बच्चों को दूध पिलाया था। हालांकि, उसकी पत्नी, ससुर, सास, साली और मेड ने वह मछली खा ली थी।

इसके बाद 3 फरवरी को साली प्रियंका शर्मा बीमार हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई। वरुण की पत्नी दिव्या भी अपनी बहन और मां की मौत के बाद मार्च में बीमार पड़ गई।

डीसीपी गोयल ने कहा कि वरुण की पत्नी अभी कोमा में हैं, जबकि उसकी सास अनीता शर्मा की 22 मार्च को मौत हो गई। गंगाराम अस्पताल में एमएलसी के दौरान उनके शरीर में थैलियम होने के बारे में पता चला था। हालांकि, वरुण के ससुर को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया था, लेकिन उन्होंने अचानक बालों के झड़ने की शिकायत की थी। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान इस मामले में वरुण की संदिग्ध भूमिका सामने आई और इसलिए बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान वरुण ने पुलिस को बताया कि उसने और दिव्या ने 12 साल पहले शादी की थी। वरुण के अनुसार, उसके ससुराल वाले कथित तौर पर उन्हें बच्चा नहीं होने के लिए ताने मारते थे। स्वाभाविक रूप से गर्भ धारण करने में विफल होने के बाद चार साल पहले वरुण और उसकी पत्नी दिव्या को आईवीएफ प्रक्रिया से जुड़वां बच्चे हुए। पिछले साल, दिव्या ने प्राकृतिक रूप से गर्भ धारण किया था, लेकिन डॉक्टरों द्वारा उसकी जान को खतरा बताए जाने के बाद उसे गर्भपात कराना पड़ा था।

वरुण के ससुर देवेंद्र शर्मा ने बताया, वरुण गर्भपात से नाराज था। जब पुलिस वरुण को गिरफ्तार करने के लिए अस्पताल पहुंची, तो उसने दावा किया कि उसने भी थैलियम खाया था, लेकिन चेकअप के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वरुण की पत्नी दिव्या पिछले 22 दिनों से कॉमा में है। दिव्या पर सबसे पहले टेस्ट करने के बाद बाकी अन्य सभी पर थैलियम का टेस्ट किया गया था।

आरोपी वरुण अरोड़ा के ससुर ने देवेंद्र शर्मा ने कहा, “31 जनवरी को, मेरे दामाद ने हमारे लिए मछली पकाई, जो मेरी पत्नी, दो बेटियों और मैंने खा ली। 15 फरवरी को, मेरी छोटी बेटी का निधन हो गया। मेरी बड़ी बेटी 22 दिनों से कॉमा में है, जब उसके शरीर में थैलियम मिला। यह मेरे शरीर में भी पाया गया है।”

संवाददाता प्रकाश जोशी
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *