ब्रेकिंग स्क्राल
Home / राष्ट्रीय / चेक-इन बैग के बिना हवाई सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा सस्ता टिकट…

चेक-इन बैग के बिना हवाई सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा सस्ता टिकट…

जल्द ही चेक-इन बैग के बिना हवाई सफर करने वाले यात्रियों को सस्ता हवाई टिकट मिलेगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने हवाई यात्रा करने वाले लोगों को राहत दी है। डीजीसीए ने पत्र जारी कर कंपनियों को चेक इन बैग के बिना हवाई सफर करने वाले यात्रियों की टिकट को रियायत देने की अनुमति दी है। बीते कुछ समय से घरेलू उड़ा में सफर करना महंगा हुआ है। कोरोना महामारी के कारण नुकसान की भरपाई के लिए किराए में बढ़ोतरी की थी। हालाांकि, डीजीसीए के निर्देशों के बाद चेक इन बैग बिना देश के अंदर हवाई सफर करना सस्ता हो जाएगा।

घरेलू हवाई सफर में बिना चेक इन बैग के सफर करने पर यात्रा सस्ती हो सकती है। ये अधिकतम 200 रुपये तक कम हो सकता है। ये चेक इन बैगेज के न्यूनतम लेवल से भी कम है जिसमें किराया शामिल है। अभी 15 किलो चेक इन बैग के लिए कंपनिया 200 रुपये तक चार्ज करती आई हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अब इस प्रतिबंध को हटा दिया है जिसके कारण कंपनियां अब सस्ती घरेलू हवाई टिकट ऑफर कर सकती है। हालांकि, ये चार्ज तभी काम कर सकता है जब फ्लाइट महामारी से पहले वाले स्तर पर पहुंच जाएं।

सस्ती हवाई टिकट 200 रुपये तक सस्ती कंपनियां ऑफर कर सकती है। अब प्रतिबंध हटने के बाद  कंपनियां केबिन बैग के जरिये सस्ती हवाई टिकट दे सकती हैं। बीते साल मार्च में दो महीने घरेलू उड़ान लॉकडाउन के कारण निलंबित रही। लॉकडाउन के बाद  25 मई 2020 घरेलू उड़ाने फिर से शुरू हुई थी। तब एविएशन मिनिस्ट्री ने कंपनियों के लिए किराये का बैंड बनाया। जब किराये का  बैंड बनाया गया, तब घरेलू उड़ानों पर लाइट फेयर लगाए गए ।

गुरुवार को डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ऑर्डर पास किया जिसमें उन्होंने कहा कि एयरलाइंस कंपनियां सुनिश्चित करें कि लाइट फेयर और एयरपोर्ट पर चेक इन बैग के साथ सफर करने वाले यात्रियों को चार्जेस उचित लगाए जाएं। ​​​​​​​

पत्रकार अदिति सिंह
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने सुनील कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने सुनील कुमार को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *