ब्रेकिंग स्क्राल
Home / जीवनशैली / वजन घटाने के घरेलू उपाय…

वजन घटाने के घरेलू उपाय…

अगर बढ़ते वजन और मौटापे ने आपको परेशान कर रखा है तो यह मौसम और खबर दोनों आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। मोटापा कई रोगों को जन्म देता है। ऐसे में समय रहते इस पर काबू पाना बेहद जरूरी होता है। मोटापा कम करने के लिए सर्दियों का समय सबसे अच्छा माना जाता है। इस मौसम में बस कुछ विंटर फूड्स और टिप्स अपनाकर आप अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

नींबू और गर्म पानी- सुबह उठते ही गर्म पानी में नींबू डालकर पीने से वजन कंट्रोल रहता है।

नाश्ता- नाश्ते में पराठे खाने की जगह पोहा, इडली का सेवन करें। रवा से तैयार इडली का सेवन करने से वजन कंट्रोल रहेगा।

ग्रीन टी- हैवी नाश्ता करने के बाद ग्रीन टी का सेवन करें। सुबह दूध की चाय पीने से बचें।

सलाद- दोपहर के भोजन में सलाद शामिल करें।

भीगे बादाम- असमय लगी भूख को शांत करने और वजन कंट्रोल करने में बादाम का सेवन आपकी मदद कर सकता है।
मेथी- मेथी डाइजेशन को बेहतर बनाता है। रात को मेथीदाना भिगोकर रख दें और सुबह उठकर सबसे पहले उस पानी को पीकर मेथी दानों को चबा लें।

दालचीनी- डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद दालचीनी वजन कम करने में मददगार साबित हो सकती है। दिन में तीन बार गर्म पानी के साथ शहद और दालचीनी के सेवन करें।

जॉगिंग- सर्दियों में वॉकिंग करने से आप अपने एक्स्ट्रा फैट को जल्दी कम कर सकते हैं। तेज कदमों से आधा घंटा सुबह शाम वॉक करें।

सौंफ और मिश्री- रात के खाने के बाद सौंफ और मिश्री का सेवन करने से भोजन तेजी से पचता है और भोजन में मौजूद कार्ब चर्बी के रूप में नहीं जमता।

संवाददाता रचना
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

प्रतिबंध हटते ही दैनिक मामले और मौत की संख्या में होने लगा इजाफा

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 31 मार्च से कोरोना को लेकर जारी सभी प्रतिबंधों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *