ब्रेकिंग स्क्राल
Home / अंतर्राष्ट्रीय / 14 फरवरी को होगी चीन मे फसे 18 भारतीय नागरिकों की घर वापसी, जानिए पूरी कहानी…

14 फरवरी को होगी चीन मे फसे 18 भारतीय नागरिकों की घर वापसी, जानिए पूरी कहानी…

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कहा है कि चीन में फंसे 18 भारतीय नाविक 14 फरवरी को भारत लौटेंगे. यह दल बुधवार को जापान से रवाना होगा और भारत पहुंचने पर अपने परिवारों से फिर मिल सकेगा.
बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री मंडाविया ने बताया कि, ‘‘चीन में फंसे एमवी अनास्तासिया पर सवार हमारे 18 नाविक भारत आ रहे हैं. चालक दल आज जापान से रवाना होगा और 14 फरवरी को भारत पहुंचेगा.’’ मंत्री ने कहा है कि वे जल्द ही अपने परिवारों के साथ फिर से मिलेंगे.
सितंबर 2020 में चीनी तट पर फसा था जहाज
मांडविया ने प्रत्यावर्तन की व्यवस्था के लिए चीन में भारतीय दूतावास और मेडिटेरियन शिप कंपनी के प्रयासों की सराहना की. एक अधिकारी ने बताया कि मालवाहक जहाज एमवी अनास्तासिया सितंबर 2020 में चीन के तट पर फंस गया था.
इससे पहले एक अन्य मालवाहक जहाज एमवी जग आनंद के 23 नाविक भी चीन में फंस गए थे, जो 14 जनवरी को भारत पहुंचे.
दूसरे मालवाहक जहाज के भारतीय नाविक लौटे
कुछ दिनों पहले ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि भारतीय मालवाहक जहाज एमवी जग आनंद ने जापान में नाविकों के लिए चालक दल को बदला है और भारतीय नाविक वापस भारत आ रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में, भारत ने ‘‘गंभीर मानवीय स्थिति को देखते हुए दोनों जहाजों पर फंसे 39 भारतीय नाविकों के लिए ‘‘तत्काल, व्यावहारिक और समयबद्ध’’ सहायता मांगी थी।.
पत्रकार केसररजा
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने सुनील कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने सुनील कुमार को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *