ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / बोपन्ना पहले ही राउंड में हारकर हुए बाहर, भारत को अब है अंकिता से आस…

बोपन्ना पहले ही राउंड में हारकर हुए बाहर, भारत को अब है अंकिता से आस…

भारत को ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लगातार दूसरे निराशाजनक नतीजे का सामना करना पड़ा. रोहन बोपन्ना और बेन मैकलाचलन की जोड़ी बुधवार को पुरुष युगल के पहले दौर में कड़े मुकाबले में जी सुंग नैम और मिन क्यू सोंग की जोड़ी के खिलाफ हार गई। बोपन्ना और जापान के उनके जोड़ीदार को कोरिया की वाइल्ड कार्ड धारक जोड़ी के खिलाफ एक घंटे और 17 मिनट में 4-6, 6-7 से हार झेलनी पड़ी।
कड़े पृथकवास के कारण कोर्ट में अधिक समय नहीं बिता पाने से बोपन्ना को लय हासिल करने में परेशानी हुई। मैकलाचलन भी वॉली के खिलाफ परेशान दिखे जिसका नतीजा इस जोड़ी को भुगतना पड़ा। बोपन्ना ने पृथकवास के दौरान 14 दिन अपने कमरे में बिताए और 30 जनवरी को उन्हें कोर्ट पर उतरने की इजाजत मिली। वह हालांकि ऑस्ट्रेलिया ओपन के तैयारी टूर्नामेंट के पहले दौर में फ्रेड्रिक नीलसन के साथ खेलते हुए हार गए। बोपन्ना को सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के लिए तैयारी का पर्याप्त समय नहीं मिला। और उन्होंने पहले सेट में ही अपनी सर्विस गंवा दी।
कोरियाई जोड़ी ने इस शुरुआती बढ़त को बरकरार रखते हुए पहला सेट जीता लिया। भारत और जापान की जोड़ी को रिटर्न को लेकर भी जूझना पड़ा। जबकि सोंग और नैम ने आसानी से वॉली विनर लगाकर दबाव बनाए रखा। नैम जब मैच जीतने के लिए सर्विस कर रहे थे। तब जापान के मैकलाचलन ने फोरहैंड पर गलत शॉट मारकर मुकाबला विरोधी जोड़ी की झोली में डाल दिया। भारत की चुनौती अब पुरुष युगल में दिविज शरण और महिला युगल में पदार्पण कर रही। अंकिता रैना के हाथों में है।
पत्रकार संजय जौहरी
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *