ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / नौकरी देने के नाम पर जालसाजी करने के पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…

नौकरी देने के नाम पर जालसाजी करने के पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…

नौकरी देने के बहाने हजारों लोगों से भाषित तौर पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक गिरोह के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार  कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (शहर) निपुन अग्रवाल ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को  चौधरी सिनेमा के निकट से रविवार की रात को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है, कि इन लोगों से बेरोजगार लोगों के मोबाइल नंबर और बायोडेटा हासिल कर लेते है और उन्हें कॉल करके पंजीकरण करने के लिए कहते है और उनसे पैसे ठग लेते थे।
आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर के मामले इन दिनों बढ़ गए हैं. बीते दिसंबर महीने में नोएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। पुलिस ने 3 शातिर जालसाजो को गिरफ्तार किया था। जो नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों से लाखों रुपए ऐठ लेते थे। पुलिस को इनके पास से 41,500 रुपये कैश, दस्तावेज, मोबाइल फ़ोन, डेस्कटॉप कंप्यूटर बरामद किया था। तीनों अभियुक्त बड़े ही शातिर किस्म के जालसाज थे। जो भोले भाले लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। नोएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मोरना बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था। उन्हीं के पैसे से कुछ तनख्वाह  देता था। पुलिस ने बताया था। कि मुख्य आरोपी डॉ बृजेश कुमार वर्मा जो 2019 में आरपीआई (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) के टिकट पर मछलीशहर जौनपुर उत्तरप्रदेश से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुका है। आरोपी बृजेश ने 2007 में एक एनजीओ शिल्पी स्वयं सेवा संस्थान रजिस्टर करवाया था। जिसमे वो बेरोजगार लोगों को एक सप्ताह का बिना कोर्स कराए सर्टिफिकेट देता था। फिर उन लोगों से पैसे लेके उनको जाली नियुक्ति पत्र देकर जनपद के अलग-अलग जिले में भेजता था ।
रचना 
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About Tat Bureau Lucknow

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *