ब्रेकिंग स्क्राल
Home / टेक दुनिया / 5G के नेटवर्क सपोर्ट करने वाले Xiaomi, realme, vivo और moto g के स्मार्टफोन…

5G के नेटवर्क सपोर्ट करने वाले Xiaomi, realme, vivo और moto g के स्मार्टफोन…

5G के नेटवर्क अभी तक भारत में उपलब्ध नहीं हुए है, लेकिन भारत में कई कंपनियों ने नेक्स्ट-जनरेशन कि कनेक्टिविटी के ऑप्शन के लिए तैयार हैं.यह बात स्पष्ट नहीं हैं कि, यह टेक्नोलॉजी इस साल को आएगी या 2022 में, स्मार्टफोन के निर्माता पहले से ही आप को इसके लिए तैयार कर रहे हैं. धयान देने कि बात है कि 5G सपोर्ट के लिए अब अधिक अफोर्डेबल डिवाइस आ रहे है क्योंकि कई चिप निर्माता 5G मोडेम को mid-tier प्रोसेसर यूज कर रहे हैं. Xiaomi, Realme, OnePlus, और Motorola जैसे ब्रांड ना केवल 5G बल्कि अन्य आकर्षक फीचर्स जैसे ट्रिपल रियर कैमरा, बड़ी बैटरी, आदि जैसे फीचर्स के साथ – 20 से 30 रुपये की रेंज में स्मार्टफोन पेश कर रहे हैं. अगर आप इन सुविधाओं के साथ एक मिड-रेंज स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो वर्तमान में भारत में उपलब्ध इन डिवाइस को देखें.
वनप्लस नॉर्ड वनप्लस के वनप्लस नॉर्ड में 6.44-इंच का फुल-एचडी + फ्लूड AMOLED डिस्प्ले है और यह एंड्रॉइड 10-आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलता है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G SoC के साथ, 12GB रैम के साथ  पेयर्ड है. यह 5G, डुअल-सेल्फी कैमरा और क्वाड रियर कैमरों के साथ आता है. इसमें 4,115mAh की है जो कि Warp Charge 30T फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. भारत में OnePlus Nord की कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए 27,999 रुपये से शुरू होती है.
Realme X7 Pro
नया लॉन्च Realme X7 Pro भारत में 5 जी के साथ लेटेस्ट मिड-बजट स्मार्टफोन है. यह क्वाड रियर कैमरा और लेटेस्ट ऑक्टा-कोर डायमेंशन 1000+ चिपसेट रेंज के साथ आता है और इसमें 8 जीबी रैम है. फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है. भारत में इसकी कीमत सिंगल 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 29,999 रखी गई है. फोन 10 फरवरी से फ्लिपकार्ट और रियलमी साइट्स पर उपलब्ध रहेगी.
Xiaomi Mi 10i
Xiaomi के नए लॉन्च किए गए Mi 10i भी इस सेगमेंट में एक पॉपुलर डिवाइस है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर भी दिया गया है जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ है. फोन की अन्य उल्लेखनीय फीचर्स में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4,820mAh बैटरी, 5 जी सपोर्ट और 6.67-इंच फुल-एचडी डिस्प्ले शामिल हैं. भारत में इसकी कीमत आधार 6GB + 64GB मॉडल के लिए 20,999 रुपये से शुरू होती है.
Vivo V20 Pro
सितंबर 2020 में लॉन्च हुआ Vivo V20 प्रो 6.44-इंच फुल-एचडी + डिस्प्ले और डुअल फ्रंट कैमरा के साथ आता है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G SoC के साथ है और ट्रिपल रियर कैमरे एक अलग रेक्टांगुलार मॉड्यूल में रखा गया हैं. डिवाइस की अन्य उल्लेखनीय फीचर्स में 4,000mAh, 5G और 8GB रैम शामिल हैं. Vivo V20 Pro की भारत में कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 29,990 रुपए है.
Moto G 5G
Moto G 5G है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G, ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. इसमें 6.70 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है. देश में 5G- कैपेबल फोन की कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 20,999 रुपये है. ग्राहक भारत में Moto G 5G को दो कलर के ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
 पत्रकार अदिति सिंह            
 द अचीवर टाईम्स, लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये रूफटॉप प्रोजेक्ट फाइनैंसिंग प्रोग्राम की शुरूआत

लखनऊ। घरों और व्यवसायिक क्षेत्रों में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये सर्वोकॉन सिस्टम्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *