ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / 41 की उम्र में क्रिस गेल ने रचा इतिहास, टी-10 लीग में किया है बड़ा कमाल…

41 की उम्र में क्रिस गेल ने रचा इतिहास, टी-10 लीग में किया है बड़ा कमाल…

आबू धाबी टी-10 लीग में क्रिस गेल ने इतिहास रच दिया है. क्रिस गेल ने मराठा अरेबियंस के विरुद्ध खेले गए मैच में 22 गेंदों में ही 84 रन बना डाले. इस मुकाबले को अबू धाबी ने 5.3 ओवर में 100 रन बनाकर ही जीत लिया. पहले मराठा अरेबियंस की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए थे.
बता दें कि क्रिस गेल का बल्ला पिछली चार पारियों में खामोश रहा था लेकिन मराठा अरेबियंस के विरुद्ध उन्होंने जमकर चौके छक्के बरसाए. 41 साल के गेल ने अपनी इस पारी में छह चौके और 9 छक्के भी लगाए. उन्होंने 76 रन तो चौके और छक्कों से ही बना डाले. इसी के साथ वह टी-10 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं|उन्होंने केवल 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. युवराज सिंह ने 2007 के टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 12 गेंदों में 50 रन बनाए थे. क्रिस गेल T20 क्रिकेट के बादशाह हैं. वह 411 टी20 मैचों में 13584 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने 22 शतक और 85 अर्धशतक भी लगाए हैं. वह टी-20 में 1000 से ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी है.

प्रियंका मिश्रा
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *