ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / बदमाशों ने तमंचे के बल पर मेडिकल स्टोर संचालक को लूटा

बदमाशों ने तमंचे के बल पर मेडिकल स्टोर संचालक को लूटा

लखनऊ में बदमाश आए दिन खुलेआम लूट और चोरी को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात बदमाशों ने तमंचे के बल पर मेडिकल स्टोर संचालक को लूट लिया। कार से उतरते ही मेडिकल स्टोर संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीन लिया विरोध करने पर मेडिकल स्टोर वाले से मारपीट करते हुए फायरिंग भी की इसके बाद बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। जयपुरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही थी।

वृंदावन कॉलोनी में लूट की घटना को अंजाम देकर भागे बदमाश भागने के तुरंत बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने पुलिस कंट्रोल 112 पर जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सौरभ कपूर वृंदावन कॉलोनी के सेक्टर 9/230 मैं परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पीजीआई रायबरेली रोड पर खालसा मेडिकल एवं सर्जिकल स्टोर नाम से दुकान है।

सौरभ ने बताया कि बुधवार की रात दुकान बंद करके घर जा रहे थे उसी वक्त वह किसी काम से आशियाना चले गए। काफी रात होने पर जब वह अपनी कार से उतरे तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश अचानक उनके आगे आकर रुक गए।
सौरभ कपूर ने बताया उसमें से एक बदमाश टहलता हुआ उनके पास आया और उनके हाथ से बैग छीनने लगा। जिसका उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की उसी दौरान दूसरे बदमाश ने फायरिंग कर दी। तीसरा बदमाश बाइक स्टार्ट की एक खड़ा हुआ था।
पटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश फरार हो गए।

बदमाशों की लगातार तलाश जारी
बैग में 180000 एटीएम कार्ड आधार कार्ड सहित कई अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट मौजूद थे।  मामले को लेकर पीजीआई इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी से बात की गई। तो उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक बदमाशों की तलाश जारी है बदमाशों को जल्द ही कस्टडी में लिया जाएगा।

इकरामुद्दीन अंसारी
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *