ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / लव जिहाद पर नीतीश कुमार भाजपा से सहमत नहीं, बिहार में नहीं गलने वाली दाल

लव जिहाद पर नीतीश कुमार भाजपा से सहमत नहीं, बिहार में नहीं गलने वाली दाल

पटना: लव जिहाद के मुद्दे पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) भाजपा के रुख से सहमत नहीं है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जिस आक्रामक तरीक़े से जनता दल यूनाइटेड ने इस मुद्दे पर पूरे देश में BJP के इस कदम का विरोध किया है, उससे लगता है कि आने वाले समय में दोनों पार्टियों में मतभेद और विरोध बढ़ेगा. भाजपा के कई नेताओं ख़ासकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई सांसदों ने इस मुद्दे पर अध्यादेश या बिल लाने की मांग की थी.

माना जा रहा है कि जेडीयू में आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर नीतीश कुमार ने अब अपने और बीजेपी के बीच नई दीवार खड़ी कर दी है. बीजेपी को अब किसी भी मुद्दे पर बात करने के लिए पहले आरसीपी सिंह से निपटना होगा.जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने साफ कहा कि लव जिहाद को लेकर देश के कोने-कोने में घृणा फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. संविधान औऱ सीआरपीसी की धाराओं में लिखा हुआ है कि दो वयस्क अपनी मर्जी से अपना जीवनसाथी चुनने को स्वतंत्र है. इसमें जात-पात, धर्म या क्षेत्र कोई मायने नहीं रखता. लिहाजा लव जिहाद को लेकर जो घृणात्मक, निंदात्मक और विभाजनकारी माहौल पैदा किया जा रहा है. इससे जेडीयू सही नहीं मानती.

संवाददाता इकरामुद्दीन अंसारी

द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *