ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / 8 आईएएस, 12 आईपीएस और 1पीसीएस अफसर के दायित्व में फेरबदल

8 आईएएस, 12 आईपीएस और 1पीसीएस अफसर के दायित्व में फेरबदल

प्रदेश सरकार ने 8 आईएएस, 12 आईपीएस और 1पीसीएस अफसर का तबादला कर दिया है। इसके तहत कुमाऊं मंडल के आयुक्त अरविंद हांकी को डॉ आर एस टोलियां उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल का निदेशक भी बनाया है। वही अपर पुलिस महानिदेशक( एडीजी) डॉ पीवीके प्रसाद को पीएसी का अतिरिक्त जिम्मा दिया है। बुधवार को कार्मिक व गृह विभाग ने यह आदेश किए हैं।
आईएएस हांकी के पास मुख्यमंत्री के सचिव का भी जिम्मा है। रिटायर्ड आईएएस राजीव रौतेला से प्रशासनिक अकादमी नैनीताल का कार्य वापस लिया है अपर सचिव बाल मयंक मिश्रा से राजस्व वापस लिया है वह राजस्व परिषद में पदेन आयुक्त का कार्य देखेंगे। मिश्रा को निबंधक सहकारिता का जिम्मा भी दिया गया था जो कुछ घंटे के बाद ही उन से हटा दिया गया। वी षणमुगम से आई सी डी एस का दायित्व हटाते हुए उन्हें सचिव अपर सचिव वित्त व सामान्य प्रशासन व निबंधक सहकारिता का जिम्मा सौंपा गया है।
समेकित बाल विकास परियोजना निदेशक की जिम्मेदारी प्रभारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को दी गई है। डॉ रामविलास यादव से आयुक्त ग्राम विकास हटाकर यह जिम्मेदारी वंदना सिंह को दी गई है।
उधर सचिव गृह ने पुलिस मुख्यालय के 12 आईपीएस अफसरों में फेरबदल किया है एडीजी डॉक्टर प्रसाद अब सीआईडी के साथ पीएसी देखेंगे आईजी अमित सेना से फायर सर्विस हटा दूरसंचार का अतिरिक्त   दायित्व दिया है।
वह आईटीडीए विधि विज्ञान प्रयोगशाला और विजिलेंस के निदेशक भी है। आईजी संजय गुंज्याल से पीएसी व एसडीआरएफ से हटा दिया है।
आईजीएनपी अंशुमान से दूरसंचार हटाते हुए साइबर अपराध एवं एसटीएफ और अपराध व कानून व्यवस्था का नया जिम्मा दिया है।
इंटेलिजेंस व सुरक्षा वे पहले से देखते आ रहे हैं आईजी पूरन सिंह रावत से सीआईटी हटाकर ट्रेनिंग डीआईजी रिदम अग्रवाल से एसटीएफ हटा दूरसंचार पी एंड एम व एसडीआरएफ का दायित्व सौंपा है।
डीआईजी नीरू गर्ग से एटीसी हरिद्वार हटा  विजिलेंस व पीएसी मुख्तार  मोहसिन  निदेशक पीटीसी नरेंद्र नगर हटाते हुए फायर सर्विस में भेजा गया है बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे डीआईजी नीलेश आनंदभरणे को क्रमिक अपराध एवं कानून व्यवस्था साइबर अपराध एसटीएफ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जबकि डीआईजी नारायण सिंह  नपलचियाल  फायर सर्विस हटा सीआईडी और राजीव स्वरूप को निदेशक पीटीसी एसीपी अजय सिंह कार्मिक हटाकर एसटीएफ का दायित्व सौंपा है। उधर पीसीएस रिंकू नेगी को नगर आयुक्त रुद्रपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
संवाददाता मोहम्मद सिराज खान
द अचीवर टाइम्स लखनऊ

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *