ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / आज के दूसरे मैच में चेन्नई और पंजाब होंगे आमने सामने

आज के दूसरे मैच में चेन्नई और पंजाब होंगे आमने सामने

आईपीएल का 13वां सीजन चेन्नई और पंजाब दोनों ही टीमों के लिए अभी तक अच्छा नहीं गुजरा है। दोनों ही टीमों ने अभी तक खेले गए चार मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है। स्टार खिलाड़ियों से भरी पंजाब और सीएसके की टीम अंक तालिका में भी सातवें और आठवें स्थान पर बनी हुई है। ऐसे में आज दोनों ही टीमें जब आमने-सामने होंगी तो जीत की पटरी पर लौटने के लिए पूरा दम लगाएंगी। दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं, ऐसे में आइए जानते हैं दोनों की संभावित एकादस।

चेन्नई सुपर किंग्स:
सीएसके की तरफ से फाफ डुप्लेसिस और शेन वाटसन फिर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं मध्यक्रम में अंबाती रायुडू, ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, सैम करन मैदान में उतर सकते हैं। गेंदबाजी में दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला दिख सकते हैं.

बल्लेबाज: फाफ डुप्लेसिस, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, ऋतुराज गायकवाड़
विकेटकीपर: महेंद्र सिंह धोनी
ऑलराउंडर: ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, सैम करन
गेंदबाज: दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला

किंग्स XI पंजाब:
टीम के कप्तान केएल राहुल ने पिछले मैच में हार के बाद टीम में बदलाव के संकेत दिए थे. ऐसे में आज पंजाब में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पंजाब की तरफ से फॉर्म में चल रहे केएल राहुल और मयंक अग्रवाल एक बार फिर से ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं मध्यक्रम में निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, मनदीप सिंह उतर सकते हैं. गेंदबाजी में क्रिस जोर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, शेल्डन कॉट्रेल दिख सकते हैं.

बल्लेबाज: मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, सरफराज खान, मनदीप सिंह
विकेटकीपर: केएल राहुल
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज: क्रिस जोर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, शेल्डन कॉट्रेल

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *