ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / शेयर बाजार की शुरुवात गिरावट पर

शेयर बाजार की शुरुवात गिरावट पर

वैश्विक बाजारों से नकारात्मक रुझान मिलने और विदेशी फंड के बाहर जाने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से ज्यादा गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 305.12 अंक या 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 37,729.02 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 97.10 अंक या 0.86 फीसदी गिरकर 11,153.45 पर था। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन फीसदी की गिरावट टाटा स्टील में हुई।

फिलहाल सुबह 10.30 बजे सेंसेक्स 149 अंक (0.39 फीसदी) नीचे 37,885.14 पर और निफ्टी 54.20 अंक (0.48 फीसदी) नीचे 11196.35 पर है। जबकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 66.63 अंक यानी 0.18 फीसदी ऊपर 38100.77 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.21 फीसदी यानी 23.70 अंकों की बढ़त के साथ 11274.25 के स्तर पर खुला था।

इसलिए आई गिरावट
कारोबारियों ने बताया कि कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बैंकों में अनियमित वित्तीय व्यवहारों के बारे में खबर आने और यूरोप के कई हिस्सों में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर उठने की आशंकाओं के चलते दुनिया भर के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच शंघाई, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजारों में घाटे के साथ कारोबार हो रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.27 फीसदी बढ़कर 41.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज डॉक्टर रेड्डी, एचसीएल टेक, ब्रिटानिया, इंफ्राटेल और ग्रासिम के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अडाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी और फार्मा की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक और प्राइवेट बैंक लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 166.57 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के बाद 38200.71 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 51.20 अंक यानी 0.46 फीसदी ऊपर 11301.75 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 2.09 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 811.68 अंक नीचे 38034.14 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 2.46 फीसदी (282.75 अंक) की गिरावट के साथ 11222.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार को हरे निशान पर खुला था बाजार
सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त पर हुई। सेंसेक्स 40.82 अंक यानी 0.11 फीसदी ऊपर 38886.64 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 0.04 फीसदी यानी 4.25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11509.20 के स्तर पर खुला।

About The Achiever Times

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *