ब्रेकिंग स्क्राल
Home / इन्फोटेंमेन्ट / तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन जयप्रकाश रेड्डी का निधन

तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन जयप्रकाश रेड्डी का निधन

तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता जयप्रकाश रेड्डी (74) का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो आंध्र प्रदेश के गुंटूर में थे। जयप्रकाश को उनके कॉमेडी रोल के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘ब्रह्मापुत्रुदू’  से की थी।

जयप्रकाश ने प्रेमिंचुकुंदाम रा, जयम मनदेरा, समरसिंहा रेड्डी, चेन्नकेशवरेड्डी, छत्रपति, गब्बरसिंग, सीतय्या, नायक, रेसुगुर्रम, मनम, टेम्पर, सहित कई फिल्मों में अभिनय किया था।

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जयप्रकाश के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, ‘तेलुगू सिनेमा और थियेटर ने जयप्रकाश रेड्डी के रूप में एक हीरे को खो दिया। कई दशकों तक उन्होंने अलग अलग यादगार किरदार निभाए। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।’

जयप्रकाश रेड्डी के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

अभिनेता सुधीर बाबू ने लिखा- ‘सुबह एक दुखद घटना के बारे में जानकारी मिली।’

महेश बाबू लिखते हैं कि ‘जयप्रकाश रेड्डी का निधन बेहद दुखद है। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के वो एक बेहतरीन अभिनेता और कॉमेडियन थे। उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार था। उनके परिवार को हिम्मत मिले।’

अभिनेत्री प्रनीता सुभाष लिखती हैं कि ‘तेलुगू सिनेमा को भारी नुकसान हुआ।’

About The Achiever Times

Check Also

स्नेहा मेकअप आर्टिस्ट की फ़ील्ड में उभरता हुआ नाम* ब्यूटी एंड मेकअप आर्टिस्ट का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा

ब्यूटी एंड मेकअप आर्टिस्ट का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है इस को देखते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *