ब्रेकिंग स्क्राल
Home / रोजगार / 10वीं पास के लिए बम्पर भर्तियाँ

10वीं पास के लिए बम्पर भर्तियाँ

गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर 1522 भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 27 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार www.ssbrectt.gov.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल (ड्राइवर)

– आयु सीमा- 21 से 27 वर्ष
– 10वीं पास एवं हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस

कांस्टेबल (लेबोरेट्री)
– आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष
– 10वीं पास । लेबोरेट्री असिस्टेंट कोर्स में सर्टिफिकेट।

कांस्टेबल (वेटरिनेरी) 
– आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष
– 10वीं पास

कांस्टेबल (आया) 
– आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष
– रेड क्रॉस सोसायटी से फर्स्ट एड एग्जामिनेशन पास सर्टिफिकेट या दाई के तौर पर ट्रेंड
– एक साल का अनुभव

कांस्टेबल (कारपेंटर, प्लंबर या पेंटर)
– आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष
– 10वीं पास
एवं संबंधित ट्रेड में दो साल का अनुभव या आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक साल का अनुभव या आईटीआई से दो साल का डिप्लोमा

कांस्टेबल (कुक, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर कैरियर, वेटर, टेलर, गार्डनर, कोबलर)
आयु सीमा – 18 से 23 वर्ष
– 10वीं पास, एवं संबंधित ट्रेड में दो साल का अनुभव या आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक साल का अनुभव या आईटीआई से दो साल का डिप्लोमा

आयु सीमा में छूट 
अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

वेतनमान – 
कांस्टेबल (ड्राइवर, लेबोरेट्री असिस्टेंट, वेटरिनेरी, आया, कारपेंटर, प्लंबर, पेंटर, टेलर, कॉबलर, गार्डनर, कुक, वाशरमैन, बार्बर, सफाईवाला, वाटर कैरियर व वेटर) – लेवल-3, 21700-69100 रुपये एवं डीए, राशन व धुलाई भत्ता, न्यू पेंशन स्कीम के तहत अन्य भत्ते

आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी वर्ग के लिए – 100 रुपये
एससी, एसटी व महिला उम्मीदवार- कोई फीस नहीं

आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर है। 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए

http://www.ssbrectt.gov.in/docs/16_POST_ADVT_2020_UPDATED.pdf

About The Achiever Times

Check Also

यूपी शिक्षक की निकली बम्पर भर्तियां 2021: एडेड जूनियर हाईस्कूलों की …

उत्तर प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *