ब्रेकिंग स्क्राल
Home / स्वस्थ्य / वजन कम करने के लिए करें इस रेसिपी का इस्तेमाल

वजन कम करने के लिए करें इस रेसिपी का इस्तेमाल

मोटापा आज हर दूसरे व्यक्ति के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वर्क फ्रॉम होम के चलते लोगों की फिजिकल एक्टिविटी कम हो गई है और जंक फूड का सेवन बढ़ गया है। जो मोटापा बढ़ने का एक बड़ा कारण हो सकता है। ऐसे में सेहतमंद और बढ़ते वजन की समस्या को खुद से दूर रखने के लिए अपने नाश्ते में शामिल करें, भीगे हुए ओट्स। कई लोग इस बात से अनजान होंगे कि पके हुए ओट्स की तुलना में भिगोए हुए ओट्स ज्‍यादा बेहतर और स्वस्थ होते हैं। भीगे हुए ओट्स’ पौष्टिक होने के साथ-साथ आपको वजन घटाने में भी मदद करते हैं। तो देर किस बात कि आइए जानते हैं मोटापा कम करने के लिए कैसे तैयार करें अपने नाश्ते में ये भीगे हुए ओट्स।

भीगे हुए ओट्स ज्‍यादा हेल्‍दी-
रात को भिगोए ओट्स पोषक तत्‍वों से भरपूर भी माने जाते हैं। इस तरह के ओट्स खाने से आपका वजन तेजी से कम होता है। ओट्स में मौजूद स्टार्च लंबे समय तक गीला रहने के कारण टूट जाता है, जिससे ओट्स में एसिटिक एसिड कम हो जाता है। इससे यह आसानी से पचने योग्य हो जाता है। भीगे हुए ओट्स आपको तेजी से वजन घटाने में भी मदद करते हैं।

भीगे हुए ओट्स बनाने की आसान रेसिपी-

भीगे हुए ओट्स बनाने बनाने के लिए सबसे पहले आप उन्हें रातभर अपने पसंदीदा  तरल पदार्थ जैसे- दूध, पानी, बादाम का दूध, नारियल का दूध, दही आदि के साथ भिगोकर रख दें। इसके बाद आप इसमें सुबह कुछ फल जैसे केला, अंगूर, अनार, अनानास, कीवी, संतरे, स्ट्रॉबेरी, आदि  के साथ कुछ नट्स भी डाल सकते हैं। ओट्स में फल और नट्स शामिल करने से ये और अधिक टेस्टी और स्वास्थ्यवर्धक बन जाते हैं।

यदि आप नमकील ओट्स पसंद करते हैं, तो आप ओट्स में नमक और मसाले डाल सकते हैं। इसके लिए ओट्स को घी, जीरा और सरसों के साथ भिगो दें। आप इसमें अपनी पसंद के अनुसार मसाले डालकर पका सकते हैं।

About The Achiever Times

Check Also

प्रतिबंध हटते ही दैनिक मामले और मौत की संख्या में होने लगा इजाफा

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 31 मार्च से कोरोना को लेकर जारी सभी प्रतिबंधों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *