ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / राजधानी लखनऊ में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 999 कोरोना मरीज

राजधानी लखनऊ में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 999 कोरोना मरीज

लखनऊ में रविवार को कोराना संक्रमण के मामलों ने फिर रिकॉर्ड तोड़ा। बीते 24 घंटों में 999 केस सामने आए। 14 मरीजों की मौत भी हो गई। नए संक्रमितों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार भी शमिल हैं।

वहीं प्रदेश में भी रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 6233 केस सामने आए। 67 मरीजों की मौत भी हो गई।  प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 2,25,632 हो गई है। इनमें से 1,67,543 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि 54,666 एक्टिव मरीज प्रदेश में हैं। कुल 3423 कोरोना संक्रमित लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर 74.25 प्रतिशत है।

जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है। प्रदेश में रविवार को 1,39,454 नमूनों की जांच की गई। अब तक 54,90,354 नमूनों की जांच हो चुकी है। जांच के आधार पर अगस्त में केस पॉजिटिविटी रेट 4.7 प्रतिशत है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक पॉजिविटी रेट वाले जिले कानुपर, गोरखपुर, लखनऊ, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर हैं।

राजधानी के कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय के 15 कर्मचारी वायरस की चपेट में आ गए हैं। यहां अब तक 50 से ज्यादा कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *