ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / शेयर बाजार बढ़त पर खुला

शेयर बाजार बढ़त पर खुला

आज चौथे के पहले कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 185.64 अंक यानी 0.48 फीसदी ऊपर 39259.56 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.48 फीसदी यानी 55.85 अंकों की बढ़त के साथ 11605.45 के स्तर पर खुला। बुधवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही कमाल किया। छह महीने बाद सेंसेक्स ने 39,000 का स्तर पार किया और निफ्टी भी 11,500 के ऊपर चला गया।

वैश्विक बाजारों का हाल
बुधवार को दुनियाभर के बाजारों में बढ़त देखने को मिली। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 83.48 अंक ऊपर 28,331.90 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 2.13 फीसदी बढ़त के साथ 250.14 अंक ऊपर 11,971.90 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 1.02 फीसदी बढ़त के साथ 35.11 पॉइंट ऊपर 3,478.73 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.29 फीसदी बढ़त के साथ 9.66 अंक ऊपर 3,339.40 पर बंद हुआ था। साथ ही यूके, जर्मनी और फ्रांस का बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुआ था।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इचर मोटर्स, श्री सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज ऑटो और भारती एयरटेल के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष शेयरों में एक्सिस बैंक, ब्रिटानिया, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, ओएनजीसी, इंफ्राटेल, कोल इंडिया, अडाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, गेल, एसबीआई, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और डॉक्टर रेड्डी शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत हरे निशान पर हुई। इनमें ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा, मीडिया, आईटी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 219.61 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के बाद 39,293.53 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 59.70 अंक यानी 0.52 फीसदी ऊपर 11609.30 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
कल बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 39,111.55 अंक के दिन के उच्च सतर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर 230.04 अंक यानी 0.59 फीसदी बढ़कर 39,073.92 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 77.35 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 11,549.60 पर बंद हुआ।

बुधवार को हरे निशान पर खुला था बाजार
बुधवार को शेयर बाजार मजूबती के साथ खुला था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 98.87 अंकों की बढ़त के साथ 38,943 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 30.60 अंकों की तेजी के साथ 11,502 पर ट्रेड कर रहा था।

About The Achiever Times

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *