ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / ड्वेन ब्रावो ने टी-20 में रचा इतिहास

ड्वेन ब्रावो ने टी-20 में रचा इतिहास

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो बुधवार को टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वह टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि ब्रावो ने अपने 459वें मैच में ये कमाल किया।

दरअसल, कैरिबियाई प्रीमियर लीग में बुधवार को त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया जुकस के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच के चौथए ओवर में ब्रावो ने कॉर्नवाल को 18 रन के स्कोर पर आउट कर अपने नाम यह बेहद खास उपलब्धि हासिल की।

ब्रावो ने 24.62 की औसत और 8.25 की इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं। उन्होंने 339 मैचों में 389 विकेट चटकाए हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही ऑफ स्पिनर सुनील नरेन हैं। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में 383 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर इमरान ताहिर (374) व पांचवें नंबर पर सोहैल तनवीर (356) हैं।

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *