ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / कोरोना के साथ साथ महंगी होती सब्जियों से भी आम आदमी हो रहा परेशान

कोरोना के साथ साथ महंगी होती सब्जियों से भी आम आदमी हो रहा परेशान

मई और जून के महीने में सब्जी सस्ती बिकी। बाजार में हरी सब्जियों की भरमार रही। मौसम भी सब्जी के अनुकूल रहा। बाहर से सब्जी की मांग कम रही। मई, जून और जुलाई माह तक सब्जी के दाम कम रहे, मगर अगस्त में माह में बारिश के बाद सब्जी के दाम में आग लग गई। दाम दोगुने होने से शहरियों की रसोई का स्वाद बिगड़ गया है। दाम बढ़ने से लोग बहुत नपी तुली सब्जी खरीद रहे हैं। बारिश से सब्जी के दाम बढ़े है।

मद्यप्रदेश की राजधानी में भी सब्जी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। भोपाल के एक स्थानीय व्यापारी का कहना है कि, ‘अत्यधिक बारिश के कारण बहुत अधिक फसल खराब हो गई है। इसलिए, किसान अपनी लागत नहीं वसूल सकते हैं और कीमतें अधिक हैं।’

दिल्ली में भी सब्जियों के दाम बढ़े। दरियागंज सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता ने बताया कि, ‘सब्जियां बहुत महंगी हो गई है, बिक्री बहुत कम हो रही है, महंगाई के वजह से लोग सब्जी कम खरीद रहे हैं। धनिया 200 रुपये किलो और मिर्चा 50 रुपये किलो चल रही है।’

सब्जियों का राजा आलू भी महंगा होने लगा है। आलू के बढ़ते दामों ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है। कई शहरों में आलू अब 40 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गया है। व्यापारियों के अनुसार, जब तक नया आलू बाजार में नहीं आता, तब तक कीमतें कम नहीं होंगी। एक महीने में आलू के दाम दोगुने हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आलू कोल्ड स्टोरेज से ही आ रहा है। नए आलू की आवक के बाद ही दाम कम होने की उम्मीद की जा सकती है।

कहां कितने रुपये में बिक रहा है आलू
दिल्ली- 40 से 42 रुपये
मुंबई- 42 से 45 रुपये
अहमदाबाद- 40 से 42 रुपये
नासिक- 43 रुपये

About The Achiever Times

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *