ब्रेकिंग स्क्राल
Home / इन्फोटेंमेन्ट / सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। बॉलीवुड अभिनेता की मौत हुए दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक इस मामले की जांच की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए, इस पर संशय बरकरार है।

बुधवार को शीर्ष अदालत इस बात का निर्णय लेगी कि ये केस मुंबई पुलिस को जाएगा या सीबीआई को। रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी कि बिहार में उनके खिलाफ दर्ज केस को मुंबई में ट्रांसफर किया जाए। रिया के खिलाफ सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया था। सिंह का आरोप है कि रिया ने ही सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था।

बहन ने कहा, भगवान हमारे साथ
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर भगवान से प्रार्थना की है। श्वेता ने महाभारत की एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, भगवान हमारे साथ हैं। श्वेता ने महाभारत की जिस तस्वीर को साझा किया है उसमें रथ भगवान श्रीकृष्ण चला रहे हैं और अर्जुन अपने धनुष की कमान संभाले हैं। श्वेता ने इस पोस्ट में लिखा है, ‘हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलिए! शरणागति।’

About The Achiever Times

Check Also

गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने सुनील कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने सुनील कुमार को संगठन का राष्ट्रीय सचिव बनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *