ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री समेत 50 हजार से ज्यादा मौतें कोरोना से

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री समेत 50 हजार से ज्यादा मौतें कोरोना से

कोरोना ने यूपी सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की रविवार को जान ले ली। चौहान दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में भी उच्च पदों पर रहे चुके थे। इससे पहले दो अगस्त को कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की भी कोरोना की वजह से जान जा चुकी है। इस बीच देश में अब तक करीब 50 हजार से अधिक संक्रमितों की जान जा चुकी है।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती 73 वर्षीय चौहान अरसे से किडनी और उच्च रक्तचाप संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद उन्हें 36 घंटे तक जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था, जहां रविवार शाम सवा चार बजे उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को गढ़मुक्तेश्वर में किया जाएगा। प्रदेश कैबिनेट की शाम को हुई बैठक में शोक प्रस्ताव पारित कर चौहान को श्रद्धांजलि दी गई।

अब तक 50 हजार के करीब मौत
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह तक बीते एक दिन में 63,490 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं, एक दिन में 53,322 लोग ठीक भी हुए। देश में 26 लाख से अधिक मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 18,62,258 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मौतों का आंकड़ा 49,980 हो गया है।

लगातार 60 हजार से अधिक मरीज
देश में सात अगस्त से लगातार रोज 60 हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं। केवल 11 अगस्त को 53,601 मरीज सामने आए थे। इसके बाद निरंतर आंकड़ा 60 हजार से ऊपर ही चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में 18 जून को कोरोना से मृत्युदर 3.33 फीसदी थी जो अब गिरकर 1.93 फीसदी हो गई है जो दुनिया में सबसे कम है।

दिल्ली में 652 नए मरीज
राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 652 नए मरीज सामने आए और आठ लोगों की मौत हो गई। यह दूसरी बार है जब अगस्त में एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 11 अगस्त को 956 मामले सामने आए थे। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,52,580 हो गई है, जिनमें 1,37,561 लोग ठीक हो गए हैं।

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *