ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / अयोध्या / बाबर के नाम पर नहीं होगी अयोध्या की मस्जिद, आवंटित 5 एकड़ जमीन पर अस्पताल, लाइब्रेरी, कम्युनिटी किचन व रिसर्च सेंटर भी बनाए जाएंगे

बाबर के नाम पर नहीं होगी अयोध्या की मस्जिद, आवंटित 5 एकड़ जमीन पर अस्पताल, लाइब्रेरी, कम्युनिटी किचन व रिसर्च सेंटर भी बनाए जाएंगे

अयोध्या में धन्नीपुर गांव में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद निर्माण के लिए आवंटित 5 एकड़ जमीन पर अस्पताल, लाइब्रेरी, कम्युनिटी किचन व रिसर्च सेंटर भी बनाए जाएंगे। इनके शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया जाएगा।

यह जानकारी मस्जिद निर्माण के लिए गठित इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव व प्रवक्ता अतहर हुसैन ने दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री न केवल शिलान्यास करने आएंगे, अपितु इनके निर्माण में मदद भी करेंगे।

क्या मुख्यमंत्री मस्जिद की आधारशिला पर भी रखेंगे? इसके जवाब में हुसैन ने कहा कि इस्लाम दर्शन के चार प्रमुख मत है। इन सभी के अनुसार मस्जिद के शिलान्यास का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद का नामकरण बाबरी मस्जिद के नाम पर करने का कोई विचार नहीं है।

उन्होंने कहा, मस्जिद ए नवाबी (सऊदी अरब में मदीना की मस्जिद) व कुछ अन्य मस्जिदों को छोड़कर अन्य मस्जिदों के नाम के बहुत मायने नहीं है। अल्लाह की नजर में मस्जिद में किया गया सजदा अहम है। इसके अलावा अन्य बातों का कोई मतलब नहीं है।

अतहर हुसैन ने बताया कि फाउंडेशन का कार्यालय लखनऊ में 10-12 दिन में काम शुरू कर देगा। उन्होंने बताया अयोध्या के जिलाधिकारी ने मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन हमें सौप दी है। इसके कागजात भी मिल गए हैं।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *