ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / चीन के विरोध के बीच खेल मंत्रालय ने चीनी कोच का करार बढ़ाया

चीन के विरोध के बीच खेल मंत्रालय ने चीनी कोच का करार बढ़ाया

देश में जहां चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया जा रहा है वहीं टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) ने चीनी कोच यिन वेई का न सिर्फ अनुबंध बढ़ाने की सिफारिश की बल्कि इसे खेल मंत्रालय और साई ने स्वीकार भी कर लिया।

यही नहीं यिन भी भारत में रुककर प्रतिभाओं को तराशने के लिए राजी हो गए हैं। यिन पत्नी के साथ कोलकाता स्थित कोल इंडिया-साई की टेबल टेनिस अकादमी में हैं। शुरुआत में यह लग रहा था कि चीनी कोच होने के नाते उनका अनुबंध नहीं बढ़ाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें करीब 2.62 लाख रुपये 35 सौ अमेरिकी डॉलर (3500 यूएस डॉलर) प्रति माह के वेतन पर बरकरार रखा गया।

अजमेर अकादमी में गुजारे हैं 12 साल…  
टीटीएफआई के सेक्रेटरी जनरल एमपी सिंह का कहना है कि यिन ने अजमेर अकादमी में 12 साल गुजारे हैं। उनका भारत के साथ गहरा लगाव है। यही वजह है कि उन्हें पिछले साल वापस लाया गया। ऐसी परिस्थितियों के बावजूद यिन को यहां रुकने में कोई समस्या नहीं है। उनकी आयु को देखते हुए अगले वर्ष जून तक उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है, लेकिन उन्हें 2024 तक रोकने की योजना है।

सैनिकों की शहादत के बाद शुरू हुआ था चीनी उपकरणों का बहिष्कार 
एलएसी पर 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद खेलों में भी चीनी उपकरणों के बहिष्कार की शुरुआत कर दी गई थी। कई खेल विशेषज्ञों नेे चीनी उपकरणों और कोच को बाहर करने की मांग की थी।

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *