ब्रेकिंग स्क्राल
Home / रोजगार / भर्ती की लास्ट डेट करीब, जल्द करें आवेदन

भर्ती की लास्ट डेट करीब, जल्द करें आवेदन

भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा निकाली गई  ग्रुप ए ऑफिसर स्केल I, II , III और ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि करीब आ गई है। ऑनलाइन आवेदन करने और फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवाद इसके लिए फौरन आवेदन करें। कुल वैकेंसी ( IBPS RRB Officers Scale I II III व Group B Office Assistant Multipurpose Recruitment ) की संख्या 9600 से ज्यादा है। एक उम्मीदवार ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि ऑफिसर कैडर में उम्मीदवार किसी एक कैडर ( स्केल I या स्केल II या स्केल III ) में ही आवेदन कर सकता है। ध्यान रहे कि हर पद के लिए उम्मीदवार को अलग अलग आवेदन करना होगा। साथ ही फीस भी अलग अलग ही भरनी होगी।

1. 43 बैंक ले रहे हैं इस भर्ती में हिस्सा
इस वैकेंसी के जरिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, राजस्थान मुरुधारा ग्रामीण बैंक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पटना बिहार, आर्यवर्त बैंक लखनऊ, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक समेत देश के कुल 43 बैंक भर्तियां करेंगे।

3. आयु सीमा
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) – 18 से 28 वर्ष । उम्मीदवार का जन्म 02.07.1992  से पहले और 01.07.2002 के बाद न हुआ हो।
ऑफिसर स्केल – III (सीनियर मैनेजर )-  21 से 40 वर्ष । उम्मीदवार का जन्म 03.07.1980 से पहले और 30.06.1999 के बाद न हुआ हो।
ऑफिसर स्केल – II (मैनेजर)- 21 से 32 वर्ष । उम्मीदवार का जन्म 03.07.1988 से पहले और 30.06.1999 के बाद न हुआ हो।
ऑफिसर स्केल – I ( असिस्टेंट मैनेजर) – 18 से 30 वर्ष । उम्मीदवार का जन्म 03.07.1990 से पहले और 03.07.1990 के बाद न हुआ हो।

4. आयुसीमा में छूट- एससी/एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष , ओबीसी को 3 वर्ष  और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

5. ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 
ऑफिस असिस्टेंट – किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन एवं कप्यूटर पर काम करने की जानकारी

6. ऑफिसर पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 
ऑफिस स्केल – 1 असिस्टेंट मैनेजर
किसी भी विषय में ग्रेजुएशन एवं कप्यूटर पर काम करने की जानकारी

ऑफिस स्केल – II जनरल बैंकिंग ऑफिसर मैनेजर – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन

ऑफिसर स्केल -II
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (मैनेजर)
आईटी ऑफिसर
इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्युनिकेशन / कंप्यूटर साइंस/ आईटी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन डिग्रीम

सीए
सीए डिग्री

लॉ ऑफिसर
कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री

ट्रेजरी मैनेजर
सीए या फाइनेंस में एमबीए

मार्केटिंग ऑफिसर
मार्केटिंग में एमबीए

एग्रीकल्चरल ऑफिसर
कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर/डेयरी/एनिमल हसबेंड्री/फॉरेस्ट्री/वेटरिनेरी साइंस/एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री

ऑफिस स्केल – III सीनियर मैनेजर
कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री

7. चयन 
ऑफिस असिस्टेंट पद के चयन की फाइनल मेरिट लिस्ट मेन एग्जाम के आधार पर बनेगी। इस परीक्षा में पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा और फिर मेन होगा।

ऑफिसर स्केल – I – मेन एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उसी के आधार पर फाइनल मेरिट बनाई जाएगी।

ऑफिसर स्केल – II व III – सिंगल लेवल परीक्षा होगी। इसी के मार्क्स के आधार पर इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा और फाइनल मेरिट लिस्ट भी बनेगी।

8. परीक्षा व आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

ibps recruitment officers and office assistant multipurpose dates

9. आवेदन शुल्क
ऑफिसर (I, II & III)
SC/ST/PWBD वर्ग के लिए 175 रुपये
अन्य सभी के लिए – 850 रुपये

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज)
SC/ST/PWBD वर्ग के लिए 175 रुपये
अन्य सभी के लिए – 850 रुपये

10. कैसे करें आवेदन 
www.ibps.in पर जाकर केवल ऑनलाइन मोड से एप्लाई करना होगा। उम्मीदवारों को अपना फोटोग्राफ, सिग्नेचर, लेफ्ट थंब इंप्रेशन , हाथ से लिखी डिक्लेयरेशन स्कैन कर अपलोड करनी होगी।

About The Achiever Times

Check Also

यूपी शिक्षक की निकली बम्पर भर्तियां 2021: एडेड जूनियर हाईस्कूलों की …

उत्तर प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *