ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर / स्काउट गाइड दल ने वितरित किया स्वनिर्मित मास्क, बताए बचाव के तरीके

स्काउट गाइड दल ने वितरित किया स्वनिर्मित मास्क, बताए बचाव के तरीके

सुनील गुप्ता (इटवा): बीते मंगलवार इटवा तहसील अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचपेड़वा में  स्काउट दल एवं लक्ष्मी गाइड कंपनी के स्काउट एवं गाइड द्वारा स्वयं से बनाये गए मास्क गावँ के जरूरतमंद लोगों में वितरण किया गया तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया गया। यूनिट लीडर एवं गाइड कैप्टन के सहयोग एवं दिशानिर्देश में बच्चों के इस उत्कृष्ट कार्य हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी इटवा धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्रकार के सेवा कार्य हेतु सदैव तत्पर रहने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी इटवा ने बच्चों की खूब सराहना की। उक्त अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचपेड़वा के प्रधानाध्यापक बसन्तु, जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार, स्काउट मास्टर कुलदीप कुमार राजीत कुमार, संतोष कुमार, प्रेमचन्द वर्मा, ग्राम प्रधान पप्पू, रामकरण, समसुद्दीन, अजित पटेल, रफीकुल्लाह, धीरेंद्र, सविता श्रीवास्तवा, रामसुभाष, दिनेश कुमार, विद्द्योतमा, नित्या एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

 

About admin

Check Also

सिद्धार्थनगर के सी एस पी संचालकों को किया गया सम्मानित

सिद्धार्थनगर (सुनील गुप्ता): जिले में संचालित सी एस पी संचालकों को उनके द्वारा बेहतर संचालन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *