ब्रेकिंग स्क्राल
Home / इन्फोटेंमेन्ट / बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल होगा ऑनलाइन

बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल होगा ऑनलाइन

बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल (BFI London Film Festival) ने कोरोनो वायरस संकट के चलते इस बार इसे ऑनलाइन करने का फैसला किया है।

द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, यह फेस्टिवल पहले 7 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होने वाला था। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि तब तक कोरोना वायरस का असर कम हो जाएगा। लेकिन ऐसा होते नहीं दिख रहा है। इसलिए आयोजकों ने एक नया रास्ता निकाला है।
2020 के इस ऑनलाइन फेस्टिवल में 50 से अधिक फिल्मों का वर्चुअल प्रीमियर होगा, जिसमें हर फिल्म की स्क्रीनिंग का एक विशेष समय होगा और इसके अलावा सवाल-जवाब का भी सेशन रखा जाएगा। शो का वर्चुअल संस्करण मुफ्त में व्यापक स्तर पर किया जाएगा।
हॉलीवुड रिपोर्टर को आयोजक तानिया टटल ने बताया, ‘दुनियाभर की कई अन्य लाइव घटनाओं की तरह, हमें भी वैश्विक महामारी के जवाब में अपनी योजनाओं में बदलाव करना पड़ा है, सुरक्षा चिंताओं और प्रतिबंधों  के चलते ऐसा करने का फैसला लिया है।’

About The Achiever Times

Check Also

स्नेहा मेकअप आर्टिस्ट की फ़ील्ड में उभरता हुआ नाम* ब्यूटी एंड मेकअप आर्टिस्ट का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा

ब्यूटी एंड मेकअप आर्टिस्ट का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है इस को देखते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *