ब्रेकिंग स्क्राल
Home / खेल / ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्मिथ से किस तरह निपटेगी भारतीय पेस बैटरी : माइकल आथर्टन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्मिथ से किस तरह निपटेगी भारतीय पेस बैटरी : माइकल आथर्टन

भारत जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गया था तो स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर एक साल का प्रतिबंध झेल रहे थे। भारत ने यह श्रृंखला 2-1 से जीतकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर श्रृंखला अपने नाम की थी।  अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि भारत इस साल के आखिर में जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा तो उसके तेज गेंदबाज स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज के लिए क्या रणनीति बनाते हैं।

आथर्टन ने सोनी टेन के कार्यक्रम में कहा, ‘मैं यह देखने के लिए बेहद उत्सुक रहूंगा कि भारत उसके (स्मिथ) लिए कैसी रणनीति बनाता है। उसकी बल्लेबाजी का अलग तरीका है। वह अपरंपरागत है, लेकिन मैं उसकी बल्लेबाजी देखने का आनंद लेता हूं।’
आथर्टन ने हालांकि कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे अच्छे तेज गेंदबाजों की उपस्थिति में मुकाबला बराबरी का बन गया है। उन्होंने कहा, “भारतीय क्रिकेट प्रशंसक जिस वजह से उम्मीद करेंगे वह उसका मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। अच्छे तेज गेंदबाजी आक्रमण के बिना ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करना बेहद मुश्किल है।’
आथर्टन का इसके साथ ही मानना है कि रोहित शर्मा स्ट्रोक खेलने की अपनी क्षमता के कारण ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिचों पर सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाजों को देखने में मुझे इसलिए आनंद आता है क्योंकि वे मुझे बेहद नैसर्गिक लगते हैं। उन पर कोई तकनीकी अपनाने के लिए दबाव नहीं बनाया जाता है, इसके लिए रोहित शर्मा से बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता है।’

About The Achiever Times

Check Also

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *