ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / सिद्धार्थनगर / गुड़ वर्क: ढ़ेबरुआ पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल सहित दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

गुड़ वर्क: ढ़ेबरुआ पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल सहित दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर (राज कमल त्रिपाठी): जनपद में चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में शनिवार 13 जून रात्रि को तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, ढेबरूआ के नेतृत्व में ढेबरूआ पुलिसबल द्वारा ग्राम महादेव बुजुर्ग के पास से दो वाहन चोर, शहजाद पुत्र अब्दुल मामू निवासी ग्राम सिसवा उर्फ शिवभारी व फिरोज पुत्र कासिम अली निवासी दुधवानिया बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशादेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिलें क्रमशः पैशन प्लस बिना नंबर प्लेट की, स्प्लेंडर रजि. सं. UP 51 AJ 2288 वा टीवीएस रजि. सं. UP 55 E 3858 बरामद हुई है। उपरोक्त दोनों अभियुक्त हाल ही में मा0 न्याया0 द्वारा पैरोल/अंतरिम जमानत पर रिहा किए गए थे इनके द्वारा वाहन चोरी के अपराध में पुनः संलिप्त होकर गाड़ियों के नंबरों/नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने का अपराध किया गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या: 154/2020 धारा 411,413,414,467,468,471 आईपीसी व धारा 3/181, 39/192,46/196,129/177, 179,184,207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय/जेल भेजा गया।
गिफ्तारी करने वाली टीम में थाना ढेबरूआ के
उप-निरीक्षक शिवदास गौतम, उप-निरीक्षक रतीश चंचल, मु0 आरक्षी रविंद्र यादव, आरक्षी रंजीत कुमार का नाम प्रमुख है।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा इस कार्य की प्रसंशा करते हुए प्रोत्साहन स्वरूप ₹5000/ नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

About admin

Check Also

सिद्धार्थनगर के सी एस पी संचालकों को किया गया सम्मानित

सिद्धार्थनगर (सुनील गुप्ता): जिले में संचालित सी एस पी संचालकों को उनके द्वारा बेहतर संचालन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *