ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / स्वप्न फाउंडेशन के छात्र खाद्य सुरक्षा के बारे में लोगों को कर रहे जागरूक, बटवाया राशन व भोजन

स्वप्न फाउंडेशन के छात्र खाद्य सुरक्षा के बारे में लोगों को कर रहे जागरूक, बटवाया राशन व भोजन

लखनऊ: रविवार 7 जून विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर लखनऊ के अलग अलग स्कूल तथा कॉलेज के बच्चे तथा युवा छात्रों का संगठन स्वप्न फाउंडेशन ने लोगों को जागरूक किया तथा उन्हें खाना वितरित किया । पिछले दस महीनों से लगातार भुखमरी के खिलाफ फीड इंडिया नामक एक मुहिम चला रहा स्वप्न फाउंडेशन अभी तक  अलग अलग झुग्गी झोपड़ियों में लगभग 38000 लोगों को खाना तथा राशन मुफ्त प्राप्त करा रहा चुका है। इस बार खाद्य सुरक्षा दिवस के मौके पर भी स्वप्न फाउंडेशन निशातगंज तथा मड़ियांव के इलाकों में स्थित झुग्गी झोपड़ियों में खाद्य सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया और वहां के लोगों को साफाई से भोजन करना, सब्जियों को सफाई से पकाने , बच्चों को पौष्टिक आहार देने के बारे में बताया तथा वहां स्थित बच्चों को हाथ धुलने के तरीके तथा स्वयं को साफ रखने के अलग अलग तरीके बताए। बच्चों को यह भी समझाया गया कि पौष्टिक आहार हमारे लिए कितना जरूरी है। वहन उपस्थित सभी बच्चों को पौष्टिक आहार, फल तथा उनके परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया। संस्थापक अच्युत त्रिपाठी ने बताया कि स्वप्न फाउंडेशन आगे भी लोगों को लगातार पौष्टिक आहार प्राप्त करवाता रहेगा। इस कार्यक्रम में अच्युत , शिवांश , शिवानी , राशि व प्रियदीप मुख्य रूप से शामिल हुए।

About admin

Check Also

रेलवे फोर्ज्ड वैगन व्हील के बड़े कारोबार पर ध्यान केंद्रित करेगी हिल्टन मेटल फोर्जिंग

कंपनी ने सालाना 48,000 व्हील्स बनाने की क्षमता स्थापित की लखनऊ । स्टील फोर्जिंग उद्योग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *