ब्रेकिंग स्क्राल
Home / टेक दुनिया / भारत में होंगे लॉन्च सैमसंग के दो स्मार्टफोन

भारत में होंगे लॉन्च सैमसंग के दो स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) अपनी लोकप्रिय M सीरीज के तहत गैलेक्सी एम11 (Samsung Galaxy M11) और गैलेक्सी एम01 (Samsung Galaxy M01) को आज भारत में लॉन्च करने वाली है। यूजर्स को दोनों अगामी स्मार्टफोन शानदार कैमरा, एचडी डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, इन दोनों स्मार्टफोन का लॉन्चिंग कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और इसे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।

Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 की संभावित कीमत
महेश टेलीकॉम ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके मुताबिक Galaxy M01 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एम11 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये बताई गई है। दोनों फोन की डिलीवरी दो जून से शुरू होगी।

Samsung Galaxy M01 की स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy M01 में 5.71 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन में डुअल रियर कैमरा मिलेगा और फ्रंट में सिंगल कैमरे का सपोर्ट मिलेगा। रियर पैनल पर 3 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेंसर मिलेगा। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इस फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी जिसेक साथ 5W का चार्जर मिलेगा।

Samsung Galaxy M11 की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एम11 में 6.4 इंच की HD+ की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। इसके अलावा इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मिलेगा। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2,जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगी। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन के बैकपैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

About The Achiever Times

Check Also

सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये रूफटॉप प्रोजेक्ट फाइनैंसिंग प्रोग्राम की शुरूआत

लखनऊ। घरों और व्यवसायिक क्षेत्रों में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये सर्वोकॉन सिस्टम्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *