ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / दूसरे कारोबारी दिन भी बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी

दूसरे कारोबारी दिन भी बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भी शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 125.21 अंक ऊपर 33428.73 के स्तर पर खुला। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी बढ़त देखी गई। यह 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 54.70 अंक ऊपर 9880.85 के स्तर पर खुला।

विश्वभर के बाजार बढ़त के साथ बंद
विश्वभर के ज्यादातर बाजारों सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिका का डाउ जोंस 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 91.91 अंक ऊपर 25,475.00 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 0.66 फीसदी बढ़त के साथ 62.18 अंक ऊपर 9,552.05 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 0.38 फीसदी बढ़त के साथ 11.42 अंक ऊपर 3,055.73 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.07 फीसदी गिरावट के साथ 1.94 अंक नीचे 2,913.49 पर बंद हुआ था। साथ ही इटली और फ्रांस के बाजार में भी बढ़त देखी गई।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंफ्राटेल, एम एंड एम, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, टाटा स्टील, इंडसइंड बंक और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, अडाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, टेक महंद्रा, बजाज ऑटो, आईटीसी और ग्रासिम के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें ऑटो, मीडिया, फार्मा, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल है।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 202.92 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के बाद 33506.44 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 83.55 अंक यानी 0.85 फीसदी ऊपर 9909.70 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 2.71 फीसदी की तेजी के साथ 879.42 अंक ऊपर 33303.52 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 2.57 फीसदी बढ़कर 245.85 अंक ऊपर 9826.15 के स्तर पर बंद हुआ।

सोमवार को बढ़त पर खुला था बाजार
सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 521.20 अंक ऊपर 32945.30 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो यह 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ 143.90 अंक ऊपर 9724.20 के स्तर पर खुला था। इसके बाद सुबह 11.57 बजे सेंसेक्स 3.24 फीसदी (1051.01 अंक) की बढ़त के साथ 33474.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 3.06 फीसदी (293.25 अंक) की तेजी के साथ 9873.55 के स्तर पर था।

About The Achiever Times

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *