ब्रेकिंग स्क्राल
Home / प्रादेशिक समाचार / उत्तर प्रदेश / 2783 को मिली छुट्टी, अब तक कुल 4605 मामले: यूपी

2783 को मिली छुट्टी, अब तक कुल 4605 मामले: यूपी

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या भले ही बढ़ रही है लेकिन ठीक होने वाले मरीजों की बढ़ती संख्या से सरकार के प्रयासों की सफलता की कहानी सामने आने लगी है। अब तक प्रदेश में 2783 कोरोना पॉजिटिव को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। सोमवार को भी 147 मरीजों को विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों से घर भेजा गया, जबकि मरीजों की कुल संख्या 4605 है। इनमें से 1704 ही एक्टिव मरीज प्रदेश में बचे हैं।

प्रदेश में दो दिन तक लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिकॉर्ड संख्या सामने आने के बाद सोमवार को 146 मरीज सामने आने से राहत भरा दिन रहा। वहीं डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी ज्यादा ही रही। स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को आगरा में 06, मेरठ में 02, कानपुर नगर 01, फिरोजाबाद 03, गाजियाबाद 04, वाराणसी 04, हापुड़ 01, अलीगढ़ 05, रामपुर 06, संभल 07, बस्ती 02, रायबरेली 01, बहराइच 06, मथुरा 02, सिद्धार्थ नगर 01, प्रतापगढ़ 01, शामली 04, गाजीपुर 01, गोंडा 02, जौनपुर 04, बलरामपुर 15, सुल्तानपुर 07, अमेठी 08, आंबेडकर नगर 07, महाराजगंज 02, गोरखपुर 06, फर्रुखाबाद 05, हरदोई 01, कौशांबी 09, मिर्जापुर 03, चित्रकूट 07, पीलीभीत 01, आजमगढ़ 02, भदोही 02, कासगंज 01, सोनभद्र में दो मरीज मिले हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है।
यूपी में अब 4605
आगरा में 815, मेरठ 331, कानपुर नगर 317, लखनऊ 295, गौतम बुद्धनगर 269, सहारनपुर 219, फिरोजाबाद 203, गाजियाबाद 192, मुरादाबाद 159, वाराणसी 106, हापुड़ 83, बुलंदशहर 81, अलीगढ़ 78, रामपुर 71, संभल 55, बस्ती 54, रायबरेली 52, बहराइच 51, मथुरा 50, सिद्धार्थ नगर 49, बिजनौर 46, प्रयागराज 42, जालौन 40, संत कबीर नगर 39, प्रतापगढ़ 38, गाजीपुर 36, अमरोहा 34, सीतापुर 34, शामली 37, झांसी 30, बाराबंकी 29, गोंडा 31, मुजफ्फर नगर 29, बागपत 26, जौनपुर 30, बलरामपुर 27, सुल्तानपुर 27, अमेठी 26, कन्नौज 25, बांदा 21, आंबेडकनगर 20, औरैया 20, हाथरस 20, महाराजगंज 20, गोरखपुर 19, फर्रुखाबाद 18, बदायूं 17, बरेली 17, हरदोई 18, कौशांबी 17, मिर्जापुर 17, श्रावस्ती 17, मैनपुरी 16, चित्रकूट 15, पीलीभीत 15, आजमगढ़ 14, देवरिया 13, बलिया 12, एटा 11, फतेहपुर 09, चंदौली 08, कासगंज 08, अयोध्या 07, भदोही 07, कानपुर देहात 07, कासगंज 07, शाहजहांपुर 07, उन्नाव 06, कुशीनगर 05, इटावा 04, मऊ 04, महोबा 03, हमीरपुर 02, ललितपुर 01, सोनभद्र 02।

About The Achiever Times

Check Also

जेईई (मेन) 2024 सेशन-1 के परिणाम में लहराया आकाश बायजूस लखनऊ का परचम

20 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 97 फीसदी से ज्यादा परसेंटाइल पांच स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *