ब्रेकिंग स्क्राल
Home / व्यापार / शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत

भारत को छोड़ दुनिया भर के प्रमुख शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान के साथ बंद हुए। इसका असर मंगलवार को बीएसई और एनएसई पर भी देखने को मिल रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 421 अंकों की बढ़त के साथ 30450 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत 8,900 के ऊपर की।

Moderna के वैक्सीन को कामयाबी मिलने से सोमवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी  दिखी थी। डाऊ जोंस 912 अंक उछला था। वहीं एसएंडपी 500 (S&P 500) शुक्रवार के अपने बंद स्तर 2,863.70 की तुलना में सोमवार को 90.21 अंकों या 3.15% की मजबूती के साथ 2,953.91 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट भी शुक्रवार के अपने बंद स्तर 9,014.56 के मुकाबले सोमवार को 220.27 अंकों या 2.44% की बढ़त के साथ 9,234.83 पर रहा।

जबकि बैंकिंग सेक्टर के शयेरों की पिटाई के चलते घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख रहा। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का यह संवेदी सूचकांक दिन के कारोबार में 29,968.45 के न्यूनतम स्तर पर चला गया।  हालांकि बाद में थोड़ा सुधार करते हुए सेंसेक्स 1028 अंकों के नुकसान के साथ 30,068 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 313.60 अंक यानी 3.43 फीसदी की गिरावट के साथ 8823 के आसपास बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में तेज गिरावट रही है, जिसके चलते बैंक निफ्टी  6.69% टूटकर 18000 के नीचे फिसल गया।

वहीं देश में कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या एक लाख (1,00,000) के चिंताजनक आंकड़े को पार कर गई। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और अन्य कई राज्यों में कोविड-19 के कई हजार नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी तक 3163 लोगों की मौत हुई है।

बीएसई, एनएसई ने लघु, मझोले उद्यमों के लिए सालाना सूचीबद्धता शुल्क में 25 प्रतिशत की कटौती की

प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई ने सोमवार को अपने-अपने एसएमई मंचों पर सूचीबद्धता शुल्क 25 प्रतिशत कम करने के निर्णय किये। कोरोना वायरस महामारी के कारण लघु एवं मझोले उद्यमों के समक्ष आ रही चुनौतियों के बीच यह कदम उठाया गया है। सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों को राहत देने की वित्त मंत्री निर्मला सीतारममण की घोषणाओं के बाद इन बजारों ने शुल्क घटाया है।  बीएसई ने एक बयान में कहा कि नयी दरें आगे सूचीबद्ध की जाने वाली कंपनियों पर भी लागू होंगी।

बीएसई एसएमई एंड स्टार्टअप के प्रमुख अजय ठाकुर ने कहा, ”फिलहाल भारत कोरोना वायरस महामारी के कारण बड़े संकट से गुजर रहा है। इस चुनौतीपूर्ण समय में हमारी एसएमई को मदद उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है जो हमारी अर्थव्यवस्था के लिये आधार हैं।  उन्होंने कहा, ”हमें उम्मीद है कि सरकार की साहसिक घोषणाओं के साथ इन उपायों से एसएमई को मदद मिलेगी और हजारों एसएमई सूचीबद्धता के लिये प्रोत्साहित होंगे।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने भी कहा कि वह एसएमई के समक्ष चुनौतीपूर्ण स्थिति को देखते हुए सालाना सूचीबद्धता शुल्क में 25 प्रतिशत की राहत देने का निर्णय किया गया है। यह राहत उन कंपनियों के लिये है जो फिलहाल एक्सचेंज एमर्ज प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध हैं।

बीएसई और एनएसई ने अपने-अपने एसएमई प्लेटफार्म 2012 में शुरू किये। इससे एसएमई को एक्सचेंज के जरिये कोष जुटाने, सूचीबद्ध होने और कारोबार करने में मदद मिली। बीएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर 322 कंपनियां जबकि एनएसई के एमर्ज मंच पर 209 कंपनियां सूचीबद्ध हैं।

About The Achiever Times

Check Also

डाबर ने लॉन्च किए स्पेशल लिमिटेड एडीशन अयोध्या पैक

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पेश किए स्पेशल रैड पेस्ट, आंवला हेयर ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *